मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे. बीएसई पर सेंसेक्स 2315 अंकों की उछाल के साथ 74,389.44 पर कारोबार कर रहे. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 3.38 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,624.85 पर कारोबार कर रहे.
दोपहर 2 बजे- बीएसई पर सेंसेक्स 1804 अंकों की उछाल के साथ 73,965.27 पर कारोबार किए. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 2.72 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,479.50 पर कारोबार किए.
दोपहर 12 बजे- बीएसई पर सेंसेक्स 1575 अंकों की उछाल के साथ 73,572.77 पर कारोबार किए. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 2.20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,365.30 पर कारोबार किए.
सुबह 11 बजे के करीब- बीएसई पर सेंसेक्स 1.97 अंकों की उछाल के साथ 73,149.02 पर कारोबार कर रहे. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.62 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,239.90 पर कारोबार कर रहे.
ओपनिंग का बाजार
बीएसई पर सेंसेक्स 558 अंकों की उछाल के साथ 72,377.10 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.70 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,038.10 पर ओपन हुआ.
बाजार खुलने के साथ निफ्टी पर ओएनजीसी, एमएंडएम, बीपीसीएल, एचयूएल, टाटा स्टील बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि हिंडाल्को, एलएंडटी, पावर ग्रिड कॉर्प, एक्सिस बैंक और अपोलो हॉस्पिटल्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
नोवेलिस इंक ने बाजार की स्थितियों के कारण अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश को स्थगित करने की घोषणा की है. नोवेलिस भविष्य में पेशकश के समय का मूल्यांकन करना जारी रखेगा. इस खबर से हिंडाल्को के शेयर 5 फीसदी गिरावट के साथ खुले.
मंगलवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 4389 अंकों की गिरावट के साथ 72,079.05 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 5.93 फीसदी की गिरावट के साथ 21,884.50 पर बंद हुआ. निफ्टी पर एचयूएल, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया, नेस्ले और डिविस लैब्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, ओएनजीसी, कोल इंडिया और एसबीआई सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. मेटल, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पावर, पीएसयू बैंक में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार किए.