मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 80 अंकों की गिरावट के साथ 80,972.88 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,845.40 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर बजाज ऑटो, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा मोटर्स, टाटा कंज्यूमर, रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे है, जबकि ओएनजीसी, एनटीपीसी, इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री और इंडसइंड बैंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.
गुरुवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 147 अंकों की उछाल के साथ 81,053.19 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,817.35 पर बंद हुआ. लगभग 2111 शेयरों में बढ़त हुई, 1299 शेयरों में गिरावट आई और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि टाटा मोटर्स, डॉ. रेड्डीज लैब्स, एनटीपीसी, विप्रो और एमएंडएम टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
सेक्टरों में पावर इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि फार्मा, ऑयल एंड गैस, ऑटो, आईटी में मामूली गिरावट दर्ज की गई. दूसरी ओर, बैंक, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, टेलीकॉम में 0.5-1.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.