मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 19 अंकों की गिरावट साथ 73,529.87 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.02 फीसदी की उछाल के साथ 22,306.95 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, डॉ. रेड्डीज, एशियन पेंट्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से गिरावट का सामना कर रहा है. कल सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले, लेकिन अचानक फिसल गए थे, दो घंटे के कारोबार के दौरान शेयर बाजार को भारी गिरावट का सामना करना पड़ा.
क्षेत्रीय सूचकांकों में, लाभ पाने वालों में निफ्टी पीएसयू बैंक 1.8 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.7 फीसदी ऊपर रहे, जबकि निफ्टी मीडिया और मेटल सूचकांक भी 1.4 फीसदी बढ़े. हालांकि, निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.66 फीसदी गिरा. क्षेत्रीय स्तर पर, पीएसयू बैंकों और धातुओं में तेजी आई जबकि रियल्टी में नुकसान हुआ.
बैंकों और एफएमसीजी काउंटरों में गिरावट के कारण घरेलू बेंचमार्क सूचकांक बुधवार को कमजोर नोट पर कारोबार किए. चुनाव परिणाम को लेकर अनिश्चितता और उच्च अस्थिरता ने भी निवेशकों को किनारे रखा है.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 345 अंकों की गिरावट के साथ 73,166.75 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 22,202.95 पर खुला.