ETV Bharat / business

सिंगापुर ने खोया दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट का ताज, जानें लिस्ट में कौन से भारतीय हवाई अड्डे शामिल - World best airports

World's best airports- दुनिया के सबसे बेस्ट एयरपोर्ट की लिस्ट जारी हो गई है. टॉप 20 में भारत के किसी एयरपोर्ट का नाम शामिल नही है. जानें कौन से रैंक पर हैं भारत के एयरपोर्ट. पढ़ें पूरी खबर...

World best airports
दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 10:39 AM IST

Updated : Apr 18, 2024, 3:45 PM IST

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बेस्ट एयरपोर्ट की लिस्ट जारी हो गई है. हाल के वर्षों में, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का ताज या तो दोहा के हमाद इंटरनेशनल या सिंगापुर चांगी को मिलता रहा है. इस बार यह ताज हमाद को मिला है. सूची सिंगापुर के स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2024 द्वारा जारी की गई है. सियोल इंचियोन ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

World best airports
दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट

सियोल इंचियोन को 2024 का सबसे अधिक पारिवारिक अनुकूल हवाई अड्डा भी नामित किया गया है, जबकि टोक्यो के हानेडा और नरीता ने सूची में चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया.

World best airports
दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट

इस लिस्ट में हांगकांग हवाई अड्डा अलग रहा जो 22 पायदान ऊपर 11वें स्थान पर है जबकि अमेरिकी हवाईअड्डे शीर्ष पर कहीं भी नजर नहीं आए. अमेरिका में सर्वोच्च रैंक वाला सिएटल-टैकोमा भी छह स्थान फिसलकर 24वें स्थान पर आ गया है.

World best airports
दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट

भारतीय हवाई अड्डों के बारे में क्या?
सिर्फ चार भारतीय हवाईअड्डे टॉप लिस्ट में जगह बना सके. दिल्ली हवाईअड्डे ने सूची में 36वां स्थान बरकरार रखा है, जबकि मुंबई हवाईअड्डे की रैंक पिछले साल के 84वें स्थान से गिरकर 95वें स्थान पर आ गई है. बेंगलुरु हवाईअड्डे ने 10 रैंक की छलांग लगाई, जो पिछले साल के 69वें से बढ़कर 59वें स्थान पर पहुंच गया और हैदराबाद हवाईअड्डा 2023 में 65वें सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डे से बढ़कर 61वें स्थान पर पहुंच गया.

रैंकिंग के साथ 2024 के दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट हैं

  1. दोहा हमाद
    World best airports
    दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट
  2. सिंगापुर चांगी
    World best airports
    दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट
  3. सियोल इंचियोन
  4. टोक्यो हानेडा
  5. टोक्यो नारिता
  6. पेरिस सीडीजी
  7. दुबई
  8. म्यूनिख
  9. ज्यूरिख
  10. इस्तांबुल
  11. हांगकांग
  12. रोम फ्यूमिसिनो
  13. वियना
  14. हेलसिंकी-वंता
  15. मैड्रिड-बराजस
  16. सेंट्रेयर नागोया
  17. वैंकूवर
  18. कंसाई
  19. मेलबर्न
  20. कोपेनहेगन

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बेस्ट एयरपोर्ट की लिस्ट जारी हो गई है. हाल के वर्षों में, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का ताज या तो दोहा के हमाद इंटरनेशनल या सिंगापुर चांगी को मिलता रहा है. इस बार यह ताज हमाद को मिला है. सूची सिंगापुर के स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2024 द्वारा जारी की गई है. सियोल इंचियोन ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

World best airports
दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट

सियोल इंचियोन को 2024 का सबसे अधिक पारिवारिक अनुकूल हवाई अड्डा भी नामित किया गया है, जबकि टोक्यो के हानेडा और नरीता ने सूची में चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया.

World best airports
दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट

इस लिस्ट में हांगकांग हवाई अड्डा अलग रहा जो 22 पायदान ऊपर 11वें स्थान पर है जबकि अमेरिकी हवाईअड्डे शीर्ष पर कहीं भी नजर नहीं आए. अमेरिका में सर्वोच्च रैंक वाला सिएटल-टैकोमा भी छह स्थान फिसलकर 24वें स्थान पर आ गया है.

World best airports
दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट

भारतीय हवाई अड्डों के बारे में क्या?
सिर्फ चार भारतीय हवाईअड्डे टॉप लिस्ट में जगह बना सके. दिल्ली हवाईअड्डे ने सूची में 36वां स्थान बरकरार रखा है, जबकि मुंबई हवाईअड्डे की रैंक पिछले साल के 84वें स्थान से गिरकर 95वें स्थान पर आ गई है. बेंगलुरु हवाईअड्डे ने 10 रैंक की छलांग लगाई, जो पिछले साल के 69वें से बढ़कर 59वें स्थान पर पहुंच गया और हैदराबाद हवाईअड्डा 2023 में 65वें सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डे से बढ़कर 61वें स्थान पर पहुंच गया.

रैंकिंग के साथ 2024 के दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट हैं

  1. दोहा हमाद
    World best airports
    दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट
  2. सिंगापुर चांगी
    World best airports
    दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट
  3. सियोल इंचियोन
  4. टोक्यो हानेडा
  5. टोक्यो नारिता
  6. पेरिस सीडीजी
  7. दुबई
  8. म्यूनिख
  9. ज्यूरिख
  10. इस्तांबुल
  11. हांगकांग
  12. रोम फ्यूमिसिनो
  13. वियना
  14. हेलसिंकी-वंता
  15. मैड्रिड-बराजस
  16. सेंट्रेयर नागोया
  17. वैंकूवर
  18. कंसाई
  19. मेलबर्न
  20. कोपेनहेगन

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 18, 2024, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.