मुंबई : सेंसेक्स 361.64 अंक गिरकर 72,470.30 अंक पर; निफ्टी 92.05 अंक फिसलकर 22,004.70 अंक पर बंद. शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई थी. दिन भर बाजार वोलाटाइल बना रहा. शाम को भी बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड, भारती एयरटेल, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं. दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व शामिल हैं.
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को नुकसान के साथ बंद हुआ था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 3,309.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे थे.
होली के अवसर पर सोमवार को शेयर बाजार बंद थे. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.60 डॉलर प्रति बैरल रहा. सेंसेक्स शुक्रवार को 190.75 अंक चढ़ा था, जबकि निफ्टी 84.80 अंक मजबूत रहा था.
शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद रेलवे के कुछ शेयरों में आज तेजी देखी गई. जैसे आरवीएनएल और आईआरएफसी में . आरवीएनएन में छह फीसदी और आईआरएफसी में पांच फीसदी तक की तेजी देखी गई.इसी तरह से रेलवे के अन्य शेयर जैसे टीटागढ़ रेल सिस्टम, रेलटेल कॉरपोरेशन, टैक्समैको रेल में भी आज कारोबार एक फीसदी से लेकर तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी के रेंज में दर्ज किया गया.
आज एफएनओ में मंथली एक्सपाइरी का दिन था, इसलिए बिकवाली का दबाव बना रहा. बाजार के जानकार मानते हैं कि 2023-24 वित्तीय साल खत्म होने वाला है, लिहाजा अगले दो- तीन दिनों तक बाजार साइडवेज के दौर से ही चलेगा.
ये भी पढ़ें : सोने की कीमतों में तेजी के बावजूद डिमांड में कोई कमी नहीं