ETV Bharat / business

पैन कार्ड खो गया या खराब हो गया, घर बैठे 50 रुपये में हो जाएगा काम, जानें कैसे - Request For Reprint PAN Card

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2024, 6:10 AM IST

Request For Reprint PAN Card : अगर आपका पैन कार्ड काफी पुराना हो गया है या खराब हो गया है तो घर बैठे रिप्रिंट कराकर मंगा सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Request For Reprint PAN Card
पैन कार्ड कैसे कराएं रिप्रिंट (Getty Images)

हैदराबादः आज के समय आधार कार्ड के बाद पैन कार्ड सबसे महत्वपूर्ण है. इसके बिना न तो सामान्य बैंक खाता खुल सकता है. न ही आप कोई निवेश कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो जाये, खराब हो जाए या उसका कलर उड़ जाए तो घबराने की बात नहीं है. घर बैठे महज 50 रुपये के खर्च पर आप दुबारा पैन कार्ड प्रिंट कर मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानि NSDL के वेबसाइट पर लॉगइन कर, जरूरी जानकारी भरना होगा. इसके बाद ऑनलाइन फीस जमा करना होगा.

क्या है पैन कार्डः स्थायी खाता संख्या (Permanent Account Number-PAN) 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड है जो प्रत्येक व्यक्ति/संस्थान के लिए अद्वितीय है. यह एक राष्ट्रीयकृत पहचान पत्र है. यह पहचान पत्र किसी भी वित्तीय लेनदेन और गतिविधियों, जैसे करों का भुगतान और आईटीआर दाखिल करने के लिए आवश्यक है.

किस वेबसाइट पर करना होगा लॉग-इनः https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html

पैन कार्ड के पुनर्मुद्रण अनुरोध के लिए ये जानकारी है जरूरी

  1. पैन नंबर
  2. आधार नंबर
  3. जन्म का माह
  4. जन्म का साल
  5. जीएसटीएन (वैकल्पिक)

क्या है प्रक्रिया: NSDL के वेबसाइट पर लॉगइन करने पर www.onlineservices.nsdl.com पर पैन रिप्रिंट के विकल्प पर जाना होगा. वहां पैन नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि सहित अन्य जानकारी को देना होगा. इसके बाद आपको ऑनलाइन सत्यापन के लिए सहमति देना होगा. सहमति देने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आयेगा. ओटीपी जमा करने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगा. इसके बाद ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्य से शुल्क भुगतान करना होगा. इसके अलावा आप NSDL के अधिकृत काउंटर से भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन वहां इसके अतिरिक्त कमीशन या बैंकिंग चार्ज भुगतान करना पड़ सकता है.

पैन कार्ड रिप्रिंट कराने के लिए कितना करना होगा भुगतान:

  1. भारत के भीतर पैन कार्ड भेजने के लिए (करों सहित) - 50.00 रुपये
  2. भारत के बाहर पैन कार्ड भेजने के लिए (करों सहित) - 959.00 रुपये
  3. आयकर विभाग के पास उपलब्ध नवीनतम विवरण के अनुसार पैन कार्ड संचार पते पर भेजा जाएगा.
  4. फिजकली पैन कार्ड मिलने में 15 दिनों का समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें

घर बैठे 10 मिनट में बनेगा पैन कार्ड, नहीं लगेगा पैसा, जानें ऑनलाइन तरीका - GENERATE PAN CARD IN 10 Minutes

हैदराबादः आज के समय आधार कार्ड के बाद पैन कार्ड सबसे महत्वपूर्ण है. इसके बिना न तो सामान्य बैंक खाता खुल सकता है. न ही आप कोई निवेश कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो जाये, खराब हो जाए या उसका कलर उड़ जाए तो घबराने की बात नहीं है. घर बैठे महज 50 रुपये के खर्च पर आप दुबारा पैन कार्ड प्रिंट कर मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानि NSDL के वेबसाइट पर लॉगइन कर, जरूरी जानकारी भरना होगा. इसके बाद ऑनलाइन फीस जमा करना होगा.

क्या है पैन कार्डः स्थायी खाता संख्या (Permanent Account Number-PAN) 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड है जो प्रत्येक व्यक्ति/संस्थान के लिए अद्वितीय है. यह एक राष्ट्रीयकृत पहचान पत्र है. यह पहचान पत्र किसी भी वित्तीय लेनदेन और गतिविधियों, जैसे करों का भुगतान और आईटीआर दाखिल करने के लिए आवश्यक है.

किस वेबसाइट पर करना होगा लॉग-इनः https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html

पैन कार्ड के पुनर्मुद्रण अनुरोध के लिए ये जानकारी है जरूरी

  1. पैन नंबर
  2. आधार नंबर
  3. जन्म का माह
  4. जन्म का साल
  5. जीएसटीएन (वैकल्पिक)

क्या है प्रक्रिया: NSDL के वेबसाइट पर लॉगइन करने पर www.onlineservices.nsdl.com पर पैन रिप्रिंट के विकल्प पर जाना होगा. वहां पैन नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि सहित अन्य जानकारी को देना होगा. इसके बाद आपको ऑनलाइन सत्यापन के लिए सहमति देना होगा. सहमति देने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आयेगा. ओटीपी जमा करने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगा. इसके बाद ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्य से शुल्क भुगतान करना होगा. इसके अलावा आप NSDL के अधिकृत काउंटर से भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन वहां इसके अतिरिक्त कमीशन या बैंकिंग चार्ज भुगतान करना पड़ सकता है.

पैन कार्ड रिप्रिंट कराने के लिए कितना करना होगा भुगतान:

  1. भारत के भीतर पैन कार्ड भेजने के लिए (करों सहित) - 50.00 रुपये
  2. भारत के बाहर पैन कार्ड भेजने के लिए (करों सहित) - 959.00 रुपये
  3. आयकर विभाग के पास उपलब्ध नवीनतम विवरण के अनुसार पैन कार्ड संचार पते पर भेजा जाएगा.
  4. फिजकली पैन कार्ड मिलने में 15 दिनों का समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें

घर बैठे 10 मिनट में बनेगा पैन कार्ड, नहीं लगेगा पैसा, जानें ऑनलाइन तरीका - GENERATE PAN CARD IN 10 Minutes

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.