नई दिल्ली: आजकल हर कोई अमीर बनना चाहते हैं. इसलिए वे अलग-अलग स्कीम की तलास में रहते है. ऐसा ही एक स्कीम के बारे में हम आपको बताने जा रहे है, जो आपको अमीर बनने में मदद कर सकता है. वैसे तो पैसे बचाने के कई तरीके मौजूद है. हालांकि, जो लोग जोखिम मुक्त रहना चाहते हैं और साथ ही कम राशि निवेश करके अधिक रिटर्न पाना चाहते हैं, उनके लिए पोस्ट ऑफिस की कई छोटी राशि वाली योजनाएं उपलब्ध हैं. उनमें से एक है ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना. यह एक ऐसी योजना है जो बीमा के साथ-साथ इनकम भी देती है. तो चलिए अब इसके बारे में पूरी बात जानते है.
इस योजना में कितनी बचत करनी होगी?
ग्राम सुमंगल योजना से जुड़ने वाले लोग हर दिन 95 रुपये बचाकर मैच्योरिटी के समय 14 लाख रुपये पा सकते हैं. यानी आपको हर महीने 2,850 रुपये बचाने होंगे. अगर पॉलिसी होल्डर की बीच में मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. अगर पॉलिसी होल्डर मैच्योरिटी के समय जीवित है तो 14 लाख रुपये दिए जाएंगे.
कौन इस योजना के लिए एलिजिबल है?
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी पुरुष और महिलाएं ग्राम सुमंगल योजना का हिस्सा बनने के लिए पात्र हैं. इस योजना से जुड़ने के लिए उम्र 19 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ग्राम सुमंगल योजना में आप 15 साल या 20 साल तक के लिए पैसे बचा सकते हैं. अगर आप इस योजना में 15 साल तक पैसे बचाते हैं, तो 6, 9, 12 साल में हर बार 20 फीसदी पैसे का भुगतान किया जाएगा. बचे 40 फीसदी पैसे मैच्योरिटी के बाद दिए जाते हैं. साथ ही, अगर आप 20 साल तक प्रीमियम देने वाली योजना में पैसे लगाते हैं, तो आपको 8, 12, 16 साल में हर बार 20 फीसदी का भुगतान किया जाएगा. बचे 40 फीसदी पैसे मैच्योरिटी के बाद दिए जाएंगे.
इस योजना से कैसे जुड़ें?
अपने नजदीकी डाकघर में जाकर इस योजना के बारे में जानकारी लें. इसके बाद संबंधित आवेदन पत्र भरकर, आवश्यक दस्तावेज एटैच करके अधिकारियों को देना ही काफी है.
नोट: ऊपर बताई गई सभी जानकारी और निर्देश केवल आपकी समझ के लिए हैं. निवेश करने से पहले एक बार विशेषज्ञ से जानकारी जरूर लें.