नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल वेंचर्स चीन की फैशन ब्रांड शीन को भारत लाने की तैयारी कर रही है. एक साल पहले दोनों कंपनियों के बीच समझौते हुआ है. बता दें कि शीन के प्रोडक्ट रिलायंस रिटेल के ऐप पर या ऑफलाइन स्टोर्स पर मिलेंगे. बता दें कि साल 2020 में भारत-चीन सीमा विवाद के बाद भारत सरकार ने शीन समेत कई चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था. शीन अब दोबारा से रिलायंस रिटेल के साथ अपना बिजनेस शुरू करने वाली है. रणनीतिक साझेदारी पर साइन किए जाने के एक साल बाद, यह लॉन्च अब किसी भी समय होने की उम्मीद है.
शीन भारत में इन ब्रांडों को देगी टक्कर
एक रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीद है कि रिलायंस रिटेल मेटा के निदेशक मनीष चोपड़ा को शीन के भारत परिचालन का नेतृत्व करने के लिए लाएगी. शीन किफायती फास्ट-फैशन क्षेत्र में सीधे तौर पर मिंत्रा और टाटा समूह के स्वामित्व वाली ज्यूडियो के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी. शीन कथित तौर पर चीन पर निर्भरता कम करना चाहती है. इस साझेदारी से चीनी लेबल को भारत से सोर्सिंग बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है.
रिलायंस और शीन समझौता
रिलायंस और शीन के बीच हुए समझौते के अनुसार, चीनी लेबल भारत को अपने वैश्विक परिचालन के लिए सप्लाई सोर्स के रूप में यूज करेगा. साथ ही भारत से कपड़ा और परिधानों के निर्यात को बढ़ाएगा. शीन भारत से समानांतर वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए 25,000 एमएसएमई के नेटवर्क को एकीकृत करने के लिए रिलायंस रिटेल को टेक्नोलॉजी और विशेषज्ञता देगी.