नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की कंपनी का लक्ष्य अब तेजी से बढ़ते एथलेटिक बाजार को लक्षित करना है. इसलिए रिलायंस रिटेल कथित तौर पर फ्रांसीसी रिटेलर डेकाथलॉन को एक नए स्पोर्ट्स फॉर्मेट के साथ चुनौती देने की योजना बना रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस रिटेल टॉप शहरों में प्रमुख स्थानों पर 8,000 से 10,000 वर्ग फुट की जगह किराए पर लेने की योजना बना रही है. इसका नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. क्योंकि मुकेश अंबानी डेकाथलॉन के सफल बिजनेस मॉडल का अनुकरण करना चाहते हैं.
बता दें कि डेकाथलॉन ने 2009 में भारत में अपनी शुरुआत की और वित्त वर्ष 23 में 3,955 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 22 में 2,936 करोड़ रुपये तक राजस्व में उछाल देखा गया.
इसी दौरान, प्यूमा, एडिडास, स्केचर्स और एसिक्स जैसे अन्य प्रमुख स्पोर्ट्स ब्रांड्स ने भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी है.
डेकाथलॉन के चीफ ने क्या कहा?
डेकाथलॉन के चीफ रिटेलर और देश अधिकारी स्टीव डाइक्स ने कहा कि भारत में एथलेटिक बाजार के लिए वैश्विक स्तर पर कंपनी के टॉप पांच बाजारों में स्थान पाने की क्षमता है. डेकाथलॉन की योजना हर साल दस स्टोर खोलने की है, जिसका आकार स्थानीय पसंद के हिसाब से अलग-अलग होगा.
डाइक्स ने बताया कि भारत में हर शहर अलग है, इसलिए हम अपनी पेशकश को उसी हिसाब से तैयार करते हैं. साथ ही कंपनी भारत में डिजिटल फुटप्रिंट को मजबूत करने के लिए अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को भी बढ़ा रही है.
रिलायंस चीनी फैशन ब्रांड को भी ला रही भारत
यह तब हुआ है जब पहले बताया गया था कि रिलायंस रिटेल आने वाले हफ्तों में चीनी फास्ट-फैशन लेबल शीन को देश में ला रही है. स्थापित शीन एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त ब्रांड है जिसे 2020 में बढ़ते सीमा तनाव के दौरान चीनी ऐप्स पर कार्रवाई के बीच भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था.