नई दिल्ली: फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा भारत में पहला डेटा सेंटर खोलने की तैयारी कर रही है. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और मेटा के मार्क जुकरबर्ग जैसे तकनीकी दिग्गजों ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग कार्यक्रम में शिरकत किए थे. इसी दौरान भारत में मेटा अपना पहला डेटा सेंटर खोलने पर समझौता हुआ था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेटा भारत में अपना पहला डेटा सेंटर चेन्नई में रिलायंस इंडस्ट्रीज परिसर में बनाने की संभावना है.
मेटा का डेटा सेंटर खोलने का उद्देश्य
डेटा सेंटर का उद्देश्य फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के लिए स्थानीय कंटेट बनाना है. रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च की शुरुआत में जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग कार्यक्रम के दौरान चर्चा के बाद मार्क जुकरबर्ग की कंपनी और रिलायंस के बीच समझौता हुआ था. हालांकि, इस डील का सटीक वैल्यू फिलहाल पता नहीं है.
इसके बाद मेटा के लिए क्या बदलाव आएगा?
मेटा देश में कई स्थानों पर चार से पांच नोड्स संचालित करने में सक्षम होगा जो कंपनी के लिए तेज डेटा प्रोसेसिंग में मदद करेगा. वर्तमान में, मेटा प्रोडक्ट के भारतीय यूजर का डेटा सिंगापुर में इसके डेटा सेंटर में सर्व किया जाता है. लेकिन भारत में एक सेंटर यूजर अनुभव को बेहतर बनाने और ट्रांसमिशन लागत में कटौती करने के लिए स्थानीय विज्ञापनों को बढ़ाने में मदद करेगा.
रिलायंस के चेन्नई परिसर के बारे में
चेन्नई के अंबत्तूर इंडस्ट्रियल एस्टेट में स्थित 10 एकड़ का परिसर, ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिजिटल रियल्टी से जुड़े तीन-तरफा संयुक्त उद्यम का प्रतिनिधित्व करता है. इसमें 100 मेगावाट (मेगावाट) तक की संभावित आईटी लोड क्षमता है.