मुंबई: लक्जरी होटल डेवलपर जुनिपर होटल्स अपना आईपीओ लेकर आ रहा हैय कंपनी का आईपीओ 21 से 23 फरवरी तक खुला रहेगा. जुनिपर होटल्स ने सार्वजनिक निर्गम के लिए मूल्य बैंड 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर 342 से 360 रुपये निर्धारित किया है.
बता दें कि 1,800 करोड़ रुपये के आईपीओ में एक ताजा इश्यू शामिल है. इसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है, लगभग 10 फीसदी इश्यू खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है. खुदरा निवेशक न्यूनतम 40 शेयरों के लिए और उसके बाद 40 के गुणक में बोली लगा सकते हैं. इसलिए खुदरा निवेशकों का न्यूनतम निवेश 13,680 रुपये होगा.
कंपनी के पास सात होटल का पोर्टफोलियो
जुनिपर होटल्स एक लक्जरी होटल विकास और स्वामित्व कंपनी है. 30 सितंबर, 2023 तक भारत में 'हयात' संबद्ध होटलों की चाबियों की संख्या के हिसाब से सबसे बड़ी मालिक है. बता दें कि 30 सितंबर, 2023 तक कंपनी के पास सात होटल और सर्विस्ड अपार्टमेंट का पोर्टफोलियो है.
आईपीओ से मिले 1,500 करोड़ रुपये का यूज जुनिपर होटल्स कर्ज चुकाने में करेगी. साथ ही बचे हुए पैसों का यूज कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
मार्च वित्त वर्ष 2013 को समाप्त वर्ष के लिए इसका नेट घाटा 1.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष के 188 करोड़ रुपये से काफी कम है. इसी अवधि के दौरान परिचालन से राजस्व दोगुना से अधिक 308.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 666.85 करोड़ रुपये हो गया.