नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला सप्ताह व्यस्त रहने वाला है. अगले सप्ताह दलाल स्ट्रीट पर सात नए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लॉन्च होने वाले हैं. इन सात में से दो मेनबोर्ड आईपीओ हैं जबकि पांच एसएमई सेगमेंट से हैं. इसके अलावा, आठ शेयर आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. अगले सप्ताह लॉन्च होने वाले केवल दो मेनबोर्ड आईपीओ पॉपुलर व्हीकल्स और क्रिस्टल इंटीग्रेटेड हैं.
इस बीच, अगले सप्ताह लॉन्च होने वाले पांच एसएमई सेगमेंट के आईपीओ प्रथम ईपीसी, सिग्नोरिया क्रिएशन्स, रॉयल सेंस, एवीपी इंफ्राकॉन और केपी ग्रीन इंजीनियरिंग हैं. इसके साथ ही कुल पांच एसएमई सेगमेंट के आईपीओ लॉन्च किए जाएंगे, जो प्रथम ईपीसी, सिग्नोरिया क्रिएशन, रॉयल सेंस, केपी ग्रीन इंजीनियरिंग और एवीपी इंफ्राकॉन हैं. ये सभी मिलकर अपने इश्यू के जरिए करीब 300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं.
आने वाले सप्ताह में लॉन्च होने वाले मेनबोर्ड आईपीओ,
- पॉपुलर व्हीकल- पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज मंगलवार को अपना इश्यू लॉन्च करने के लिए तैयार है. आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 मार्च को खुलेगा और 14 मार्च को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए 280 से 295 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी इस IPO के जरिए 605 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें से 250 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू होंगे और बाकी ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाए जाएंगे.
- क्रिस्टल इंटीग्रेटेड- क्रिस्टल इंटीग्रेटेड का आईपीओ 14 मार्च को लॉन्च होने वाला है, और सदस्यता 18 मार्च को बंद हो जाएगी. पहले आईपीओ में 175 करोड़ रुपये का एक नया इश्यू और 1,750,000 शेयरों तक की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है.
- ईपीसी आईपीओ- इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11 मार्च को खुलेगा और 13 मार्च को बंद होगा. इश्यू का निश्चित मूल्य बैंड 71 से 75 रुपये प्रति शेयर है.
- एवीपी इंफ्राकॉन- एवीपी इंफ्राकॉन का सार्वजनिक निर्गम 13 मार्च को सदस्यता के लिए खुलेगा और 15 मार्च को बंद होगा.
- रॉयल सेंस- रॉयल सेंस 12 मार्च को अपना आईपीओ लॉन्च करेंगे और सब्सक्रिप्शन 14 मार्च को बंद हो जाएगा. रॉयल सेंस ने प्राइस बैंड 68 रुपये तय किया गया है.
- सिग्नोरिया क्रिएशन- इस कंपनी का आईपीओ 12 मार्च को लॉन्च होगा. इसका सब्सक्रिप्शन 14 मार्च को बंद हो जाएगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए 61 से 65 रुपये प्रति प्राइस बैंड तय किया गया है.
- केपी ग्रीन इंजीनियरिंग- इस सप्ताह शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने के लिए अब तक का सबसे बड़ा एसएमई आईपीओ है. कंपनी का आईपीओ 15 मार्च को खुलेगा और 19 मार्च को बंद होगा. इश्यू का प्राइस बैंड 137 से 144 रुपये प्रति शेयर है और कंपनी अपने इश्यू के जरिए लगभग 190 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.