नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पार्टी के लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने का भरोसा जताया और कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने पर भारतीय शेयर बाजार नए रिकॉर्ड बनाएगा. सात चरणों की घोषणा 4 जून को होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह ने कहा कि बाजार पहले भी ज्यादा गिरा है. ऐसे में बाजार की गतिविधियों को सीधे चुनाव से जोड़ना बुद्धिमानी नहीं है. शायद ये गिरावट कुछ अफवाहों की वजह से हुई. मेरी राय में, 4 जून से पहले खरीदारी करें. बाजार में तेजी आने वाली है.
मई में महीने में अब तक सेंसेक्स 3,000 अंक या 4 फीसदी से अधिक गिरकर 71,940 पर आ गया है, जबकि 30 अप्रैल को यह 74,981 पर था. VIX भी 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 21 पर पहुंच गया है, जो बाजारों में अस्थिरता का संकेत देता है. कुछ विश्लेषक इसे मौजूदा आम चुनावों में एनडीए की जीत के कम अंतर की संभावना से जोड़ रहे हैं.
अमित शाह ने कहा कि अलग-अलग कारणों से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहता है. शाह ने कहा कि 4 जून को यह शेयर बाजार एक बार फिर नए रिकॉर्ड बनाएगा. शाह ने बताया कि वह इस बात को लेकर आशावादी क्यों थे कि भारतीय शेयर बाजार किस दिशा में जा रहे हैं.
चुनाव पर अमित शाह ने कहा कि अब तक हुए तीन चरणों में मुझे उम्मीद है कि बीजेपी 190 से ज्यादा सीटें जीतेगी. इस प्रकार, हमने अच्छी बढ़त बना ली है. मैं इस बात को लेकर भी आश्वस्त हूं कि चौथा चरण हमारे लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. मुझे पूर्वी भारत-बंगाल, ओडिशा में बढ़त हासिल करने की उम्मीद है. उत्तर पूर्व में भी हमें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए.