ETV Bharat / business

सैलरी में DA लगाने जा रहा बंपर छलांग, इस फॉर्मूले से कैलकुलेट करें हर महीने कितना बढ़के आएगा अकाउंट में रुपया - Govt Employee DA Hike Formula - GOVT EMPLOYEE DA HIKE FORMULA

केन्द्रीय कर्मचारियों की एक बार फिर बल्ले-बल्ले होने जा रही है. जुलाई के अंत तक बंपर डीए बढ़ने वाला है और हर बार की तरह कर्मचारी फिर गुणा-भाग करेंगे कि आखिर डीए बढ़ने से कितनी सैलरी बढ़ गई. इस आधार पर आप अपनी बढ़ने वाली सैलरी का कैलकुलेशन आसानी से कर सकते हैं. पढ़िए आलोक कुमार श्रीवास्तव की ये खास रिपोर्ट.

GOVT EMPLOYEE DA HIKE FORMULA
महंगाई भत्ते से बढ़ी सैलरी का कैलकुलेशन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 8:21 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 8:26 AM IST

DA Calculation Formula: हर साल जुलाई के महीने में ही पता चलता है कि महंगाई भत्ता कितना बढ़ने वाला है. मई 2024 तक के AICPI इंडेक्स नंबर अपडेट हो गए हैं और अभी तक महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत पहुंच गया है. अब जून माह के आंकड़े 31 जुलाई तक आएंगे और इसके बाद डीए के फाइनल आंकड़े सामने आ जाएंगे. इसके बाद साफ हो जाएगा कि डीए में कितनी बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मार्च माह में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की गई है. यह अब 46 से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गई. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू है. ऐसे में कर्मचारी अपने डीए और बढ़नी वाली सैलरी का कैलकुलेशन कर सकते हैं. मध्य प्रदेश में भी बड़ी संख्या में केन्द्रीय कर्मचारी है.

DEARNESS ALLOWANCE CALCULATOR
महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन ऐसे करें (ETV Bharat)

मध्य प्रदेश में हैं बड़ी संख्या में केन्द्रीय कर्मचारी

मध्य प्रदेश में लगभग 450,000 नियमित कर्मचारी हैं. इनमें केन्द्रीय कर्मचारियों की भी संख्या शामिल है. विभिन्न संस्थाओं, अर्ध-सरकारी, शहरी और ग्रामीण स्थानीय निकायों में 300,000 कर्मचारी हैं. केन्द्रीय कर्मचारियों की एमपी में अच्छी खासी संख्या है इसके चलते इन कर्मचारियों की भी बल्ले-बल्ले होने वाली है.

CENTRAL GOVT EMPLOYEES DA HIKE
पिछले 12 महीनों का AICPI-IW जनरल इंडेक्स (ETV Bharat)

जुलाई 2024 में क्या होगा डीए

जुलाई माह से केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. वर्तमान में महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत हो चुका है और इसके 53 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है. एआईसीपीआई इंडेक्स पर नजर डालें तो मई 2024 तक यह 139.9 पहुंच चुका है और इस आधार पर महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन 52.91 प्रतिशत हो गया है. अभी इसमें जून माह का आने वाला आंकड़ा और जुड़ना बाकी है. विशेषज्ञों की मानें तो इंडेक्स कम से कम 0.5 प्रतिशत और बढ़ सकता है.

CALCULATION 7TH PAY COMMISSION
जुलाई 2024 में क्या होगा डीए (ETV Bharat)

अभी कितना मिल रहा है महंगाई भत्ता

वर्तमान समय में केन्द्रीय कर्मचारियों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. इसे मार्च 2024 में बढ़ाया गया था. महंगाई भत्ते की दर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर निर्भर है और यही मुद्रास्पीति की दर को बताती है. एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर तय होता है कि महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. महंगाई भत्ते के 5 माह के आंकड़े जारी हो चुके हैं और जून माह का आंकड़ा आना बाकी है. इसके बाद तय हो जाएगा कि कुल महंगाई भत्ता मिलेगा.

महंगाई भत्ते को निकालने का तरीका

कर्मचारियों को महंगाई भत्ता साल में दो बार दिया जाता है. इसकी काउंटिंग जनवरी और जुलाई से होती है. महंगाई भत्ता कर्मचारियों को हर साल होने वाली मूल्य वृद्धि से बचाने के लिए दिया जाता है. महंगाई भत्ते की गणना का फॉर्मूला सरकार ने 2006 में बदल दिया था. वर्तमान में डीए को कैलकुलेट करने के लिए ये फॉर्मूला है.

DA HIKE CALCULATION FORMULA
पिछले 12 महीनों की मुद्रा स्फीति (ETV Bharat)

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए

डीए%=पिछले 12 महीनों के लिए AICPI(आधार वर्ष 2001=100) का औसत-115.76/115.76X100

सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए

डीए%=पिछले 12 महीनों के लिए AICPI(आधार वर्ष 2001=100) का औसत-126.33/126.33X100

एक उदाहरण से इसे ऐसे समझते हैं कि किसी कर्मचारी का वेतन मान लो 50000 रुपये प्रति माह है. 46% डीए की दर पर महंगाई भत्ता 23000 रुपये था अब 50 प्रतिशत के साथ महंगाई भत्ता बढ़कर 25000 रुपये हो जाएगा. इसका मतलब है कि आपकी सैलरी में (25000-23000 रुपये) में 2000 रुपये बढ़ गए.

ये भी पढ़ें:

मोहन यादव कैबिनेट ने बढ़ाया मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का DA, इतने प्रतिशत बढ़ जाएगा वेतन व पेंशन

आंदोलन की तैयारी में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, 12 साल से नहीं बढ़ा है HRA और वाहन भत्ता, DA भी केंद्र से कम

महंगाई भत्ता कितना जरूरी

सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई के प्रभाव को कम करने के लिए महंगाई भत्ता देती है ताकि बढ़ती महंगाई से निपटने में कर्मचारियों को मदद मिल सके. मद्रास्फीति की दर लगातार बढ़ रही है और नियंत्रित करने के लिए सरकार कई उपाय करती है लेकिन उसे उतनी सफलता नहीं मिलती कारण कीमतें बाजार के भाव के अनुसार तय होती हैं. बढ़ती महंगाई का असर हर प्रकार के कर्मचारी पर पड़ता है ऐसे में सरकार हर साल अपने कर्मचारियों को मौजूदा मुद्रस्पीति की दर से महंगाई भत्ता देती है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से जब ज्यादा बढ़ जाएगा तो मूल वेतन के साथ कई भत्ते बढ़ जाएंगे. इनमें एचआरए अलाउंस, गैच्युटी, दैनिक भत्ते, बच्चों की शिक्षा का भत्ता, ट्रांसफर भत्ता, माइलेज भत्ता समेत कई दूसरे भत्ते शामिल हैं.

DA Calculation Formula: हर साल जुलाई के महीने में ही पता चलता है कि महंगाई भत्ता कितना बढ़ने वाला है. मई 2024 तक के AICPI इंडेक्स नंबर अपडेट हो गए हैं और अभी तक महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत पहुंच गया है. अब जून माह के आंकड़े 31 जुलाई तक आएंगे और इसके बाद डीए के फाइनल आंकड़े सामने आ जाएंगे. इसके बाद साफ हो जाएगा कि डीए में कितनी बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मार्च माह में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की गई है. यह अब 46 से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गई. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू है. ऐसे में कर्मचारी अपने डीए और बढ़नी वाली सैलरी का कैलकुलेशन कर सकते हैं. मध्य प्रदेश में भी बड़ी संख्या में केन्द्रीय कर्मचारी है.

DEARNESS ALLOWANCE CALCULATOR
महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन ऐसे करें (ETV Bharat)

मध्य प्रदेश में हैं बड़ी संख्या में केन्द्रीय कर्मचारी

मध्य प्रदेश में लगभग 450,000 नियमित कर्मचारी हैं. इनमें केन्द्रीय कर्मचारियों की भी संख्या शामिल है. विभिन्न संस्थाओं, अर्ध-सरकारी, शहरी और ग्रामीण स्थानीय निकायों में 300,000 कर्मचारी हैं. केन्द्रीय कर्मचारियों की एमपी में अच्छी खासी संख्या है इसके चलते इन कर्मचारियों की भी बल्ले-बल्ले होने वाली है.

CENTRAL GOVT EMPLOYEES DA HIKE
पिछले 12 महीनों का AICPI-IW जनरल इंडेक्स (ETV Bharat)

जुलाई 2024 में क्या होगा डीए

जुलाई माह से केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. वर्तमान में महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत हो चुका है और इसके 53 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है. एआईसीपीआई इंडेक्स पर नजर डालें तो मई 2024 तक यह 139.9 पहुंच चुका है और इस आधार पर महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन 52.91 प्रतिशत हो गया है. अभी इसमें जून माह का आने वाला आंकड़ा और जुड़ना बाकी है. विशेषज्ञों की मानें तो इंडेक्स कम से कम 0.5 प्रतिशत और बढ़ सकता है.

CALCULATION 7TH PAY COMMISSION
जुलाई 2024 में क्या होगा डीए (ETV Bharat)

अभी कितना मिल रहा है महंगाई भत्ता

वर्तमान समय में केन्द्रीय कर्मचारियों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. इसे मार्च 2024 में बढ़ाया गया था. महंगाई भत्ते की दर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर निर्भर है और यही मुद्रास्पीति की दर को बताती है. एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर तय होता है कि महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. महंगाई भत्ते के 5 माह के आंकड़े जारी हो चुके हैं और जून माह का आंकड़ा आना बाकी है. इसके बाद तय हो जाएगा कि कुल महंगाई भत्ता मिलेगा.

महंगाई भत्ते को निकालने का तरीका

कर्मचारियों को महंगाई भत्ता साल में दो बार दिया जाता है. इसकी काउंटिंग जनवरी और जुलाई से होती है. महंगाई भत्ता कर्मचारियों को हर साल होने वाली मूल्य वृद्धि से बचाने के लिए दिया जाता है. महंगाई भत्ते की गणना का फॉर्मूला सरकार ने 2006 में बदल दिया था. वर्तमान में डीए को कैलकुलेट करने के लिए ये फॉर्मूला है.

DA HIKE CALCULATION FORMULA
पिछले 12 महीनों की मुद्रा स्फीति (ETV Bharat)

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए

डीए%=पिछले 12 महीनों के लिए AICPI(आधार वर्ष 2001=100) का औसत-115.76/115.76X100

सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए

डीए%=पिछले 12 महीनों के लिए AICPI(आधार वर्ष 2001=100) का औसत-126.33/126.33X100

एक उदाहरण से इसे ऐसे समझते हैं कि किसी कर्मचारी का वेतन मान लो 50000 रुपये प्रति माह है. 46% डीए की दर पर महंगाई भत्ता 23000 रुपये था अब 50 प्रतिशत के साथ महंगाई भत्ता बढ़कर 25000 रुपये हो जाएगा. इसका मतलब है कि आपकी सैलरी में (25000-23000 रुपये) में 2000 रुपये बढ़ गए.

ये भी पढ़ें:

मोहन यादव कैबिनेट ने बढ़ाया मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का DA, इतने प्रतिशत बढ़ जाएगा वेतन व पेंशन

आंदोलन की तैयारी में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, 12 साल से नहीं बढ़ा है HRA और वाहन भत्ता, DA भी केंद्र से कम

महंगाई भत्ता कितना जरूरी

सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई के प्रभाव को कम करने के लिए महंगाई भत्ता देती है ताकि बढ़ती महंगाई से निपटने में कर्मचारियों को मदद मिल सके. मद्रास्फीति की दर लगातार बढ़ रही है और नियंत्रित करने के लिए सरकार कई उपाय करती है लेकिन उसे उतनी सफलता नहीं मिलती कारण कीमतें बाजार के भाव के अनुसार तय होती हैं. बढ़ती महंगाई का असर हर प्रकार के कर्मचारी पर पड़ता है ऐसे में सरकार हर साल अपने कर्मचारियों को मौजूदा मुद्रस्पीति की दर से महंगाई भत्ता देती है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से जब ज्यादा बढ़ जाएगा तो मूल वेतन के साथ कई भत्ते बढ़ जाएंगे. इनमें एचआरए अलाउंस, गैच्युटी, दैनिक भत्ते, बच्चों की शिक्षा का भत्ता, ट्रांसफर भत्ता, माइलेज भत्ता समेत कई दूसरे भत्ते शामिल हैं.

Last Updated : Jul 20, 2024, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.