ETV Bharat / business

Adani Group का अल्टीमेटम, 4200 करोड़ रुपये चुकाओ...नहीं तो काट देंगे बिजली - Gautam Adani - GAUTAM ADANI

GAUTAM ADANI- बांग्लादेश सियासी बदलाव के बाद आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इसका असर अब देश की पावर सप्लाई पर भी हो सकता है. अडाणी ग्रुप ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को चेतावनी दी है. इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार जल्द से जल्द 500 मिलियन डॉलर (4200 करोड़ रुपये) का बकाया चुकाए. बता दें कि अडाणी ग्रुप बांग्लादेश में बिजली सप्लाई करता है. पढ़ें पूरी खबर...

GAUTAM ADANI
गौतम अडाणी (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2024, 11:54 AM IST

Updated : Sep 10, 2024, 12:05 PM IST

नई दिल्ली: अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कथित तौर पर बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से संपर्क किया है. बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड से अडाणी पावर को बिजली आपूर्ति के लिए देय 500 मिलियन डॉलर की राशि के शीघ्र भुगतान में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार गौतम अडाणी ने एक लेटर में लिखा कि जबकि हम बांग्लादेश के प्रति अपनी कमिटमेंट को पूरा करने में लगे हुए हैं, लेंडर अब हमारे प्रति सख्त हो गए हैं. मैं बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड से प्राप्त 500 मिलियन डॉलर के बकाया के शीघ्र लिक्वडिएशन में आपके हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं.

अडाणी ग्रुप ने कहा कि हम नियमित बिलों के नियमित भुगतान का अनुरोध करते हैं, क्योंकि हम आपूर्ति पर अपनी प्रतिबद्धता जारी रखते हैं. इसके अलावा बकाया राशि का भुगतान करने के लिए हर महीने महत्वपूर्ण किश्तें दी जानी चाहिए.

बता दें कि यह तब हुआ जब यह बताया गया कि बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड पर अडाणी पावर का आठ से नौ महीने की अवधि के लिए बिजली आपूर्ति बकाया के रूप में 5 00 मिलियन डॉलर बकाया है.

अडाणी पावर झारखंड में अपने 1.6 गीगावाट कोयला आधारित बिजली प्लांट से बांग्लादेश को एक ट्रांसमिशन कॉरिडोर के माध्यम से बिजली की आपूर्ति करता है, जिसे उसने पिछले जून से शुरू किया था.

गौतम अडाणी ने कहा कि अडाणी पावर ने एक अत्याधुनिक प्लांट और संबंधित ट्रांसमिशन बुनियादी ढांचे के निर्माण में 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. उन्होंने कहा कि मैं आपके देश की ऊर्जा सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूंगा.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कथित तौर पर बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से संपर्क किया है. बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड से अडाणी पावर को बिजली आपूर्ति के लिए देय 500 मिलियन डॉलर की राशि के शीघ्र भुगतान में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार गौतम अडाणी ने एक लेटर में लिखा कि जबकि हम बांग्लादेश के प्रति अपनी कमिटमेंट को पूरा करने में लगे हुए हैं, लेंडर अब हमारे प्रति सख्त हो गए हैं. मैं बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड से प्राप्त 500 मिलियन डॉलर के बकाया के शीघ्र लिक्वडिएशन में आपके हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं.

अडाणी ग्रुप ने कहा कि हम नियमित बिलों के नियमित भुगतान का अनुरोध करते हैं, क्योंकि हम आपूर्ति पर अपनी प्रतिबद्धता जारी रखते हैं. इसके अलावा बकाया राशि का भुगतान करने के लिए हर महीने महत्वपूर्ण किश्तें दी जानी चाहिए.

बता दें कि यह तब हुआ जब यह बताया गया कि बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड पर अडाणी पावर का आठ से नौ महीने की अवधि के लिए बिजली आपूर्ति बकाया के रूप में 5 00 मिलियन डॉलर बकाया है.

अडाणी पावर झारखंड में अपने 1.6 गीगावाट कोयला आधारित बिजली प्लांट से बांग्लादेश को एक ट्रांसमिशन कॉरिडोर के माध्यम से बिजली की आपूर्ति करता है, जिसे उसने पिछले जून से शुरू किया था.

गौतम अडाणी ने कहा कि अडाणी पावर ने एक अत्याधुनिक प्लांट और संबंधित ट्रांसमिशन बुनियादी ढांचे के निर्माण में 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. उन्होंने कहा कि मैं आपके देश की ऊर्जा सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूंगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 10, 2024, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.