मुंबई: अडाणी ग्रुप के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. ग्लोबल इंडेक्स कंपनी MSCI की ओर से अडाणी ग्रुप को राहत मिली है, जिसके बाद शेयरों में उछाल आया. सोमवार को घाटे में बंद हुए अडाणी समूह के शेयरों में मंगलवार को अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद तेजी आई. अडाणी पेंट्स को छोड़कर अन्य कंपनियों के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ.
अडाणी के शेयरों में आई तेजी
- अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 6 फीसदी की तेजी आई
- अडाणी टोटल गैस में 4 फीसदी की तेजी आई
- एनडीटीवी में 2.56 फीसदी की तेजी आई
- अडाणी ग्रीन एनर्जी में 2.55 फीसदी की तेजी आई
- अडाणी विल्मर में 2.15 फीसदी की तेजी आई
- एसीसी में 1.93 फीसदी की तेजी आई
- अडाणी पावर में 1.74 फीसदी की तेजी आई
- अडाणी पोर्ट्स में 1 फीसदी की तेजी आई
- अंबुजा सीमेंट्स में 0.43 फीसदी की तेजी की तेजी आई
हिंडनबर्ग का आरोप
अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बाख के खिलाफ आरोप लगाना जारी रखे हुए है. उन्हें उन कंसल्टिंग फर्मों के साथ लेन-देन में कोई गलत काम न करने का सबूत देने की चुनौती दी गई, जिनमें उनकी हिस्सेदारी थी. दूसरी ओर, सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बाख को रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (आरईआईटी) और वैकल्पिक निवेश समूहों का समर्थन प्राप्त था. इंडियन रीट्स एसोसिएशन ने कहा कि हिंडनबर्ग का यह आरोप कि REITS पर सेबी की नीति कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए है, निराधार है.