मुंबई: शेयर बाजार आज सुबह से ही गिरावट का सामना कर रही है. इसी बीच भारती एयरटेल की सब्सडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम के शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गए. लिस्टिंग के दिन कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 32 फीसदी से ज्यादा कमाई कराई है. कंपनी का आईपीओ प्राइस 570 रुपये के आईपीओ मूल्य के मुकाबले 32.4 फीसदी प्रीमियम के साथ 755 रुपये पर लिस्ट हुए. बता दें कि भारती एयरटेल की सहायक कंपनी का 4,275 करोड़ रुपये का आईपीओ एक साल में भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम है.
भारती हेक्साकॉम आईपीओ सदस्यता
इस इश्यू में अपने आवंटित कोटा के लगभग 30 गुना पर मजबूत सदस्यता के आंकड़े थे, जिसमें योग्य संस्थागत निवेशकों ने अपने आवंटन से 48.57 गुना अधिक सदस्यता ली थी, गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने हिस्से से 10.52 गुना अधिक सदस्यता ली थी और खुदरा निवेशकों ने आरक्षित हिस्से से 2.83 गुना अधिक सदस्यता ली थी.
भारती हेक्साकॉम आईपीओ एंकर निवेशक
भारती हेक्साकॉम की एंकर बुक में कैपिटल ग्रुप, फिडेलिटी, ब्लैकरॉक और एडीआईए जैसे शीर्ष निवेशकों को आईपीओ खुलने से पहले भाग लेते हुए दिखाया गया है, जिसके माध्यम से कंपनी ने लगभग 1,924 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
भारती हेक्साकॉम आईपीओ डिटेल्स
यह इश्यू 3 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 5 अप्रैल को बंद हुआ और यह पूरी तरह से 7.5 करोड़ शेयरों की बिक्री का ऑफर था, जिसके द्वारा टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया- जो कंपनी में एकमात्र सार्वजनिक शेयरधारक था- ने शेयर बेचे.