नई दिल्ली : बर्नार्ड अरनॉल्ट फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. वह 24 घंटे के लिए दूसरे नंबर पर खिसक गए थे, लेकिन अब वह फिर से नंबर वन पर आ गए हैं. इस समय उनकी संपत्ति करीब 230 अरब डॉलर की है.
बर्नार्ड अरनॉल्ट LVMH Moet Hennessy के सीईओ हैं. इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 47.5 फीसदी है. उनकी कंपनी के प्रमुख ब्रांड हैं - लुई वुइटन, क्रिश्चियन डायर, फेंडी, मोएट और चंदन, हेनेसी, सेफोरा और वीउव सिलेकॉट. ये सभी लग्जरी गुड्स आइटम के ब्रांड हैं. लुई वुइटन के पर्स और बैग बहुत महंगे होते हैं.
अमीरों की सूची में अरनॉल्ट के बाद दूसरे नंबर पर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस हैं, जिनके पास 202 अरब डॉलर की नेटवर्थ है.
बर्नार्ड अरनॉल्ट फ्रांस के कारोबारी हैं. उनके पास एक दिन में सबसे ज्यादा पैसे कमाने के भी रिकॉर्ड हैं. बर्नार्ड ने तीन दिन पहले महज एक दिन में 32.3 अरब डॉलर पैसे कमाए थे. इसके पहले यह रिकॉर्ड एलन मस्क के नाम था. मस्क ने नौ मार्च 2021 में एक दिन में 25 अरब डॉलर कमाए थे.
वैसे, सिर्फ इस साल की बात करें, तो अब तक सबसे ज्यादा कमाई मेटा कंपनी की हुई है. मेटा फेसबुक की पैरेंट कंपनी है. मेटा ने इस साल अब तक 52.7 अरब डॉलर की कमाई की है. इस कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग है.
दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट आर्ट कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं. उनके कलेक्शन में पिकासो और वारहोल की पेंटिंग्स शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बर्नार्ड ने 1984 में लग्जरी आइटम को लेकर अपने बिजनेस की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1984 में ही बर्नार्ड ने मशहूर कंपनी क्रिश्चियन डायर को खरीदा था. उन्होंने अमेरिका की सबसे टॉप जूलरी कंपनी टिफनी एंड कंपनी को भी 15.8 अरब डॉलर में खरीद लिया था. उन्होंने बिजनेस को लेकर जितनी भी डील की है, यह उनकी सबसे बड़ी डील थी.
अमीरों की सूची
बर्नाल्ड अरनॉल्ट
जेफ बेजोस
एलन मस्क
मार्क जुकरबर्ज
बिल गेट्स
स्टीव बाल्मर
लैरी एलिसन
लैरी पेज
वारेन बफेट
सर्गेई ब्रिन
मुकेश अंबानी
ये भी पढ़ें : बर्नार्ड अरनॉल्ट से लेकर एलन मस्क तक, जानें दुनिया के सबसे अमीर लोगों ने कितनी की है पढ़ाई