नई दिल्ली: देश में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हर दिन नए-नए इनोवेशन हो रहे हैं, जिसका असर आम आदमी की जिंदगी में काफी बढ़ गया है. सितंबर की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक ने एक नई सुविधा का ऐलान किया, जिसके जरिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए एटीएम में कैश जमा करने की सुविधा मिलेगी. इस नई सुविधा UPI इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट (UPI-ICD) का अनावरण केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर ने किया. इस बीच, कुछ खास बैंकों ने एटीएम में कैश जमा करने की सीमा में बदलाव किया है.
अगर आपका बैंक खाता पैन कार्ड से लिंक नहीं है, तो यह सीमा अलग होगी. आपको बता दें कि ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विड्रॉल मशीन (ADWM) एक तरह की एटीएम जैसी मशीन होती है, जिसके जरिए ग्राहक संबंधित बैंक की शाखा में जाए बिना ही अपना पैसा खाते में जमा कर सकते हैं.
- पीएनबी ग्राहकों के लिए यह है सीमा
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विड्रॉल मशीन (ADWM) के ज़रिए एक दिन में अधिकतम 1,00,000 रुपये या कुल 200 नोट जमा कर सकते हैं. अगर खाताधारक के खाते से पैन लिंक है, तो 1,00,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं, जबकि बिना पैन लिंक वाले खाताधारक सिर्फ 49,900 रुपये ही जमा कर सकते हैं. - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में नकद जमा सीमा
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक ADWM मशीन के जरिए एक दिन में अधिकतम 200 नोट जमा कर सकते हैं. अगर आपका बैंक खाता पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो आप 49999 रुपये नकद जमा कर सकते हैं, जबकि अगर पैन कार्ड लिंक है तो आपको अतिरिक्त 100000 रुपये जमा करने की अनुमति है. - एसबीआई ग्राहक हर दिन इतना कैश जमा कर सकते हैं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक कार्डलेस सुविधा के जरिए एटीएम मशीन के जरिए एक दिन में 49,900 रुपये जमा कर सकते हैं, जबकि डेबिट कार्ड के जरिए 2 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), आरडी और लोन अकाउंट में भी कैश जमा कर सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रतिदिन 200 नोट जमा करने की अनुमति देता है. आपको बता दें कि ऑटोमेटेड डिपॉजिट विड्रॉल मशीन यानी ADWM के जरिए ग्राहक सिर्फ 100, 200, 500 या 2000 के नोट ही जमा कर सकते हैं.