मुंबई: बजाज हाउसिंग फाइनेंस 7,000 करोड़ रुपये का IPO (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने 2022 के भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आदेश के बाद भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है. RBI ने सितंबर 2022 में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक लोन बुक वाली 15 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) की सूची जारी की थी. इसमें उन्हें सितंबर 2025 तक सार्वजनिक होने और अपने शेयर सूचीबद्ध करने का आदेश दिया गया था. बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने इस साल 31 मार्च तक 91,370 करोड़ रुपये की संपत्ति का मैनेज किया है.
IPO में 4,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू और 3,000 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस अब तक बजाज फाइनेंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी थी.
प्रमुख बुक-रनर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं. ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस और वेस्टब्रिज समर्थित इंडिया शेल्टर फाइनेंस इस क्षेत्र में हाल ही में बाजार में आई दो कंपनियां हैं.
30 सितंबर, 2022 को RBI ने NBFC के लिए स्केल आधारित विनियमन के तहत ऊपरी परत में 16 NBFC की सूची की घोषणा की थी. बजाज हाउसिंग फाइनेंस को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित वर्तमान विनियामक समयसीमा के तहत सितंबर 2025 तक सूचीबद्ध होना है.