मुंबई: दिवालिया हो चुके कारोबारी अनिल अंबानी के लिए आज एक अच्छी खबर आई है. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपना अधिकांश कर्ज चुका दिया है. साथ ही रिलायंस पावर का शेयर एक बार फिर से अपर सर्किट पर चला गया है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने घोषणा की कि अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने अपने स्टैंडअलोन बाहरी लोन में बड़ी कटौती की है. जिससे यह राशि 3,831 करोड़ रुपये से घटकर 475 करोड़ रुपये हो गई है.
कंपनी ने घोषणा की कि उसके एक लेंडर- इन्वेंट एसेट्स सिक्यूरिटाइजेशन एंड रीकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (इन्वेंट एआरसी) ने अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए कुछ चार्ज सिक्योरिटी का रिन्यू किया है. जिसके परिणामस्वरूप इन्वेंट एआरसी की फंड-आधारित बकाया राशि पूरी तरह से शून्य हो गई है.
कंपनी ने क्या कहा?
रिलायंस इन्फ्रा ने पुष्टि की है कि उसने भारतीय जीवन बीमा निगम, एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक और कई अन्य लेंडर सहित प्रमुख वित्तीय संस्थानों को अपने वित्तपोषित बकाया का पूर्ण भुगतान कर दिया है.
रिलायंस इंफ्रा ने कहा कि कंपनी की बाहरी लोन देनदारी घटकर 475 करोड़ रुपये रह गई है. नतीजतन, कंपनी की कुल संपत्ति करीब 9,041 करोड़ रुपये होगी.
रिलायंस इंफ्रा ने कहा कि कंपनी द्वारा जारी गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के संबंध में संपूर्ण दायित्वों के निपटान के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ एकमुश्त निपटान (ओटीएस) भी किया गया है, जिसकी राशि 600 करोड़ रुपये है. कंपनी ने कहा कि कंपनी द्वारा जारी एनसीडी के संबंध में एडलवाइस के साथ अपने संपूर्ण दायित्वों का निपटान और भुगतान किया गया है, जिसकी राशि 235 करोड़ रुपये है.