श्रीनगर (उत्तराखंड): 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' मिशन के अंतर्गत संचालित युवा संगम कार्यक्रम के चौथे चरण में तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के छात्र-छात्राओं का एक दल हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय पहुंचा है. दल में 46 छात्र एवं चार संकाय सदस्य शामिल हैं. दल का प्रवास उत्तराखंड में 4 अप्रैल तक रहेगा. इसमें वो उत्तराखंड के विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों का का दौरा करेंगे.
'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' मिशन: तमिलनाडु और पुडुचेरी के छात्र-छात्राओं के दल का स्वागत कार्यक्रम अकादमिक एक्टिविटी केंद्र परिसर चौरस में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संगीत नाटक अकादमी पुस्कार से सम्मानित प्रोफेसर डॉ डीआर पुरोहित रहे. डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर डीएस नेगी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
श्रीनगर पहुंचा तमिलनाडु और पुडुचेरी के छात्र-छात्राओं का दल: इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल सदस्यों को किट का वितरण किया गया. उत्तराखंड राज्य में युवा संगम कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर प्रशांत कंडारी ने कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कार्यक्रम की विशेषता बताते हुए इसकी थीम पर्यटन, परम्परा, प्रगति, परस्पर संपर्क एवं प्रौद्योगिकी के महत्त्व से अवगत करवाया. प्रोफेसर डीआर पुरोहित ने उत्तराखंड एवं तमिलनाडु के मध्य सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक संबंधों को रेखांकित करते हुए प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया.
छात्र-छात्राओं ने जानी उत्तराखंड की संस्कृति: प्रोफेसर एस नेगी डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने छात्रों एवं संकाय सदस्यों का स्वागत करते हुए आने वाले शैक्षणिक सत्रों में इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया. इसके उपरांत प्रतिनिधि मंडल के सदस्य इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के प्रसिद्ध संग्रहालय में उत्तराखंड की परम्परा से अवगत हुए. इसके उपरांत सेंटर फॉर फोक परफॉर्मिंग आर्ट्स एंड कल्चर विभाग के सभागार में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों द्वारा उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल रहीं. उन्होंने छात्रों एवं संकाय सदस्यों को इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत मिशन की प्रासंगिकता को रेखांकित किया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड से 50 छात्रों का दल तमिलनाडु रवाना, पदमश्री कल्याण सिंह रावत ने दिखाई हरी झंडी