चंडीगढ़ : रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया विवाद कुछ वक्त के लिए ठंडा पड़ा ही था कि अब पहलवान साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर दोबारा से संजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साक्षी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के संजय सिंह की गतिविधियों को सस्पेंड करने के बाद भी संजय सिंह खिलाड़ियों को फर्जी सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. ऐसे में में जब खिलाड़ी नौकरी लेने जाएंगे तो सरकार उनके खिलाफ एक्शन लेगी, ऐसे में सरकार को सबसे पहले संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
फर्जी सर्टिफिकेट बांटने का आरोप : रेसलर साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर एक खिलाड़ी का सर्टिफिकेट साझा करते हुए बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह पर सवाल उठाए हैं. साक्षी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग करते हुए लिखा कि भले ही भारत सरकार ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथी संजय सिंह की गतिविधियों को सस्पेंड कर दिया था लेकिन इसके बावजूद संजय सिंह अपनी मनमर्ज़ी चलाकर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप करवा रहे हैं. साथ ही खिलाड़ियों को फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट भी बांट रहे हैं जो कि पूरी तरह गैर कानूनी है.
-
भारत सरकार ने बृजभूषण के साथी संजय सिंह की गतिविधियों को सस्पेंड कर दिया था उसके बावजूद संजय सिंह अपनी मनमर्ज़ी चला नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप करवा रहा है और खिलाड़ियों को फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट बाँट रहा है जोकि ग़ैर क़ानूनी है. खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित रेसलिंग नेशनल चैंपियनशिप जयपुर… pic.twitter.com/Hx6N3awyml
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारत सरकार ने बृजभूषण के साथी संजय सिंह की गतिविधियों को सस्पेंड कर दिया था उसके बावजूद संजय सिंह अपनी मनमर्ज़ी चला नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप करवा रहा है और खिलाड़ियों को फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट बाँट रहा है जोकि ग़ैर क़ानूनी है. खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित रेसलिंग नेशनल चैंपियनशिप जयपुर… pic.twitter.com/Hx6N3awyml
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) January 30, 2024भारत सरकार ने बृजभूषण के साथी संजय सिंह की गतिविधियों को सस्पेंड कर दिया था उसके बावजूद संजय सिंह अपनी मनमर्ज़ी चला नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप करवा रहा है और खिलाड़ियों को फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट बाँट रहा है जोकि ग़ैर क़ानूनी है. खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित रेसलिंग नेशनल चैंपियनशिप जयपुर… pic.twitter.com/Hx6N3awyml
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) January 30, 2024
खिलाड़ियों के कैरियर से खेल : खेल मंत्रालय भले ही रेसलिंग नेशनल चैंपियनशिप का जयपुर में आयोजन करने वाला हो लेकिन उससे पहले ही कुश्ती पर अपना दबदबा साबित करने के लिए संजय सिंह ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से अलग नेशनल चैंपियनशिप के सर्टिफिकेट दस्तख़त कर बांट रहे हैं. साक्षी ने सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर संस्था का सस्पेंडेड एक शख्स कैसे संस्था के पैसे का दुरुपयोग कर सकता है. कल जब खिलाड़ी इन सर्टिफिकेट को लेकर नौकरी मांगने के लिए ऑफिस जाएंगे तो गरीब खिलाड़ियों के खिलाफ ही एक्शन लिया जाएगा. जबकि ऐसे में खिलाड़ियों की कोई गलती नहीं होगी.
अनुराग ठाकुर से अपील : सरकार को चाहिए कि वो ऐसे फ्रॉड करने वाले संजय सिंह के खिलाफ एक्शन लें जो इस तरह का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. रेसलर साक्षी मलिक ने केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से अपील करते हुए कहा कि वे इस पूरे मामले को देखें और खिलाड़ियों का भविष्य ख़राब होने से बचाएं. आपको बता दें कि साक्षी मलिक के आरोप गंभीर है. ऐसे में पूरे मामले में संजय सिंह का पक्ष भी आना बाकी है.
ये भी पढ़ें: क्या है पहलवानों और डब्ल्यूएफआई के बीच चल रहा पूरा विवाद, जानिए किस समय इस ड्रामे में आया कौन सा मोड़