ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के नासिक में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत - Woman Died Due To Swine Flu - WOMAN DIED DUE TO SWINE FLU

Woman Died Due To Swine Flu, महाराष्ट्र के नासिक में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोगों के स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. वहीं लोगों से इससे घबराने की बजाय तत्काल इलाज कराने की अपील की गई है.

One Woman Died Due To Swine Flu In Nashik District
महाराष्ट्र के नासिक में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 4:12 PM IST

नासिक : महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नर तालुका के दातली गांव में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत हो गई. स्वाइन फ्लू से एक और मरीज के गंभीर होने के साथ ही स्वाइन फ्लू से संक्रमित दो मरीज मिलने के बाद नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

बताया जाता है कि नगर निगम स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों की तलाश कर रहा है. नगर निगम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तानाजी चव्हाण ने सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षणों वाले लोगों से अस्पताल में तत्काल उपचार लेने की अपील की है.

नासिक में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. इतने तापमान पर भी दो मरीज स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. इन दोनों मरीजों की रिपोर्ट जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजी गई थी. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों के स्वैब लिए गए हैं. सिन्नर तालुका की 63 वर्षीय महिला की शहर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई है. इस महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

गौरतलब है कि नासिक शहर जनवरी 2022 से दिसंबर तक स्वाइन फ्लू की चपेट में रहा था. इस दौरान शहर में स्वाइन फ्लू के 150 से ज्यादा मरीज पाए गए थे, इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. नगर पालिका के बाहर स्वाइन फ्लू के रोगियों की संख्या 86 थी. उनमें से 15 की मौत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक साल के बाद स्वाइन फ्लू के कारण स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग अलर्ट पर आ गया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो सरकारी अस्पताल में स्वाइन फ्लू कक्ष फिर से चालू किया जाएगा.

नगर निगम के चिकित्सा अधिकारी डॉ. तानाजी चव्हाण ने कहा कि शहर में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नागरिकों को घबराना नहीं चाहिए और स्वाइन फ्लू के कोई भी लक्षण होने पर अस्पताल जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें - H3N2 Influenza Virus : पैनिक ना हो एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर, बस सचेत रहें और सुरक्षा मानकों को अपनाएं

नासिक : महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नर तालुका के दातली गांव में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत हो गई. स्वाइन फ्लू से एक और मरीज के गंभीर होने के साथ ही स्वाइन फ्लू से संक्रमित दो मरीज मिलने के बाद नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

बताया जाता है कि नगर निगम स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों की तलाश कर रहा है. नगर निगम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तानाजी चव्हाण ने सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षणों वाले लोगों से अस्पताल में तत्काल उपचार लेने की अपील की है.

नासिक में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. इतने तापमान पर भी दो मरीज स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. इन दोनों मरीजों की रिपोर्ट जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजी गई थी. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों के स्वैब लिए गए हैं. सिन्नर तालुका की 63 वर्षीय महिला की शहर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई है. इस महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

गौरतलब है कि नासिक शहर जनवरी 2022 से दिसंबर तक स्वाइन फ्लू की चपेट में रहा था. इस दौरान शहर में स्वाइन फ्लू के 150 से ज्यादा मरीज पाए गए थे, इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. नगर पालिका के बाहर स्वाइन फ्लू के रोगियों की संख्या 86 थी. उनमें से 15 की मौत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक साल के बाद स्वाइन फ्लू के कारण स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग अलर्ट पर आ गया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो सरकारी अस्पताल में स्वाइन फ्लू कक्ष फिर से चालू किया जाएगा.

नगर निगम के चिकित्सा अधिकारी डॉ. तानाजी चव्हाण ने कहा कि शहर में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नागरिकों को घबराना नहीं चाहिए और स्वाइन फ्लू के कोई भी लक्षण होने पर अस्पताल जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें - H3N2 Influenza Virus : पैनिक ना हो एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर, बस सचेत रहें और सुरक्षा मानकों को अपनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.