कुल्टी (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान के कुल्टी में बुधवार को एक दुकान से 200 रुपए चुराने के आरोप में अपने किशोर बेटे को बचाने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
यह घटना बुधवार की दोपहर कुल्टी के लछीपुर वैगिनीपल्ली में घटी. मृतक की पहचान कृष्णा गोस्वामी के रूप में हुई है. गोस्वामी का बेटा एक दुकान पर चावल खरीदने गया था, लेकिन जब दुकान मालिक उत्तम ने बताया कि उसने 200 रुपये चुराए हैं. इसके बाद, लड़के ने भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. जब गोस्वामी को इस घटना के बारे में पता चला तो वह अपने बेटे को पिटाई से बचाने के लिए मौके पर पहुंचा.
गोस्वामी को देखते ही मोहल्ले के लोगों ने लड़के को छोड़ दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. सूत्रों के अनुसार गोस्वामी पर चाकू से भी हमला किया गया जिससे वह बेहोश हो गया. उसे जमीन पर गिरा देख स्थानीय लोग डर के मारे भाग गए. इसके बाद कुल्टी थाने के नियामतपुर चौकी से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और गोस्वामी को आसनसोल जिला अस्पताल ले गई. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि सुभाष करमाकर नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है. बाकी आरोपियों की तलाश की जारी है.
ये भी पढ़ें- हत्या करने के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े किए, बोरी में भरकर नहर में फेंका, कपल गिरफ्तार