ETV Bharat / bharat

प. बंगाल: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 7 आरोपी गिरफ्तार - Gang Rape Of A Minor - GANG RAPE OF A MINOR

Gang Rape Of A Minor: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं, पुलिस ने 7 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Gang Rape Of A Minor
जलपाईगुड़ी में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 16, 2024, 4:25 PM IST

जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से एक बेहद ही शर्मनाक खबर सामने आई है. जहां एक नाबालिग के साथ सात युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया. खबर के अनुसार, पीड़िता अपने प्रेमी से मिलने के लिए मीतेई के एक सुनसान चाय बागान में गई थी. आरोपी प्रेमी ने उसे वहां मिलने के लिए बुलाया था. जब पीड़िता चाय बागान में गई तो वहां उसके प्रेमी के साथ उसके 6 और दोस्त मौजूद थे.

पीड़िता को यह देख हैरानी हुई, फिर वह वहां से जाने की बात कहने लगी तो प्रेमी और उसके 6 दोस्तों ने नाबालिग को पकड़ लिया. फिर चाय बागान की झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने इस जघन्य अपराध का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल कर दिया.

इस घटना के खिलाफ नाबालिग के परिवार ने डुआर्स के मेटेली थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह घटना दो दिन पहले की है. डुआर्स के मेटेली थाना क्षेत्र में छह लड़के अपने दोस्त के घर आए थे. इसके बाद वे दोस्त और उसकी नाबालिग प्रेमिका को लेकर चाय बागान गए. वहां प्रेमी और उसके दोस्तों ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. उस समय उन्होंने वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा भड़क गया. कथित तौर पर आरोपियों ने नाबालिग के परिवार से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की है. लेकिन नाबालिग के परिवारवाले नहीं माने. उन्होंने मेटेली थाने में शिकायत दर्ज करा दी.

शिकायत के आधार पर जिला पुलिस ने जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में छापेमारी कर सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक खंडाबाहले उमेश गणपत ने इस बात की पुष्टि की कि घटना मेटेली थाना क्षेत्र में हुई है. गिरफ्तार युवकों में से पांच नाबालिग हैं.

ये भी पढ़ें-

पार्क में खेल रही बच्ची को उठाकर ले गए नाबालिग, दुष्कर्म कर नहर में फेंका - Rape Case

जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से एक बेहद ही शर्मनाक खबर सामने आई है. जहां एक नाबालिग के साथ सात युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया. खबर के अनुसार, पीड़िता अपने प्रेमी से मिलने के लिए मीतेई के एक सुनसान चाय बागान में गई थी. आरोपी प्रेमी ने उसे वहां मिलने के लिए बुलाया था. जब पीड़िता चाय बागान में गई तो वहां उसके प्रेमी के साथ उसके 6 और दोस्त मौजूद थे.

पीड़िता को यह देख हैरानी हुई, फिर वह वहां से जाने की बात कहने लगी तो प्रेमी और उसके 6 दोस्तों ने नाबालिग को पकड़ लिया. फिर चाय बागान की झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने इस जघन्य अपराध का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल कर दिया.

इस घटना के खिलाफ नाबालिग के परिवार ने डुआर्स के मेटेली थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह घटना दो दिन पहले की है. डुआर्स के मेटेली थाना क्षेत्र में छह लड़के अपने दोस्त के घर आए थे. इसके बाद वे दोस्त और उसकी नाबालिग प्रेमिका को लेकर चाय बागान गए. वहां प्रेमी और उसके दोस्तों ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. उस समय उन्होंने वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा भड़क गया. कथित तौर पर आरोपियों ने नाबालिग के परिवार से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की है. लेकिन नाबालिग के परिवारवाले नहीं माने. उन्होंने मेटेली थाने में शिकायत दर्ज करा दी.

शिकायत के आधार पर जिला पुलिस ने जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में छापेमारी कर सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक खंडाबाहले उमेश गणपत ने इस बात की पुष्टि की कि घटना मेटेली थाना क्षेत्र में हुई है. गिरफ्तार युवकों में से पांच नाबालिग हैं.

ये भी पढ़ें-

पार्क में खेल रही बच्ची को उठाकर ले गए नाबालिग, दुष्कर्म कर नहर में फेंका - Rape Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.