ETV Bharat / bharat

सातवें चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीट पर वोटिंग, जानें कहां किस के बीच मुकाबला? - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024 phase 7: सातवें चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के बीच कड़ी मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Lok Sabha Election
लोकसभा चुनाव सातवां चरण (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 29, 2024, 12:29 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के सांतवे चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. आखिरी चरण में 57 सीटों पर शनिवार वोट डाले जाएंगे. इस चरण में पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की आठ, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ लोकसभा सीट चुनाव होगा. वहीं, अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे.

सातवें चरण में पश्चिम बंगाल की जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर संसदीय क्षेत्र शामिल हैं. आगामी चुनावों में पश्चिम बंगाल की सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है.

दमदम सीट पर सौगत रॉय मैदान में
दमदम लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सौगत रॉय का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सिलभद्र दत्ता और सीपीआईएम के सुजान चक्रवर्ती से है. वहीं, बारासात में डॉ काकोली घोष दस्तीदार का मुकाबला बीजेपी के स्वपन मजूमदार और सीपीआईएम के संजीव चटर्जी से है.

बशीरहाट में हाजी नूरुल और रेखा पात्रा के बीच मुकाबला
बशीरहाट में टीएमसी के हाजी नूरुल इस्लाम, बीजेपी की रेखा पात्रा और सीपीआईएम के निरपदा सरदार को टक्कर देंगे. मथुरापुर में बापी हलधर, बीजेपी के अशोक पुरकैत और शरत चंद्र हलधर के बीच मुकाबला है.

जादवपुर से ताल ठोक रही टीएमसी की सायोनी घोष
डायमंड हार्बर में अभिषेक बनर्जी का मुकाबला बीजेपी के अभिजीत दास बोबी और सीपीआईएम के प्रतीक उर रहमान से है. जादवपुर में टीएमसी की सायोनी घोष बीजेपी के डॉ अनिरबन गांगुली और सीपीआईएम के श्रीजन भट्टाचार्य को टक्कर दे रही हैं.

यह भी पढ़ें- 'आपके लिए मंदिर बनवाएंगे, ढोकला खिलाएंगे, ताकि... ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर तंज

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के सांतवे चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. आखिरी चरण में 57 सीटों पर शनिवार वोट डाले जाएंगे. इस चरण में पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की आठ, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ लोकसभा सीट चुनाव होगा. वहीं, अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे.

सातवें चरण में पश्चिम बंगाल की जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर संसदीय क्षेत्र शामिल हैं. आगामी चुनावों में पश्चिम बंगाल की सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है.

दमदम सीट पर सौगत रॉय मैदान में
दमदम लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सौगत रॉय का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सिलभद्र दत्ता और सीपीआईएम के सुजान चक्रवर्ती से है. वहीं, बारासात में डॉ काकोली घोष दस्तीदार का मुकाबला बीजेपी के स्वपन मजूमदार और सीपीआईएम के संजीव चटर्जी से है.

बशीरहाट में हाजी नूरुल और रेखा पात्रा के बीच मुकाबला
बशीरहाट में टीएमसी के हाजी नूरुल इस्लाम, बीजेपी की रेखा पात्रा और सीपीआईएम के निरपदा सरदार को टक्कर देंगे. मथुरापुर में बापी हलधर, बीजेपी के अशोक पुरकैत और शरत चंद्र हलधर के बीच मुकाबला है.

जादवपुर से ताल ठोक रही टीएमसी की सायोनी घोष
डायमंड हार्बर में अभिषेक बनर्जी का मुकाबला बीजेपी के अभिजीत दास बोबी और सीपीआईएम के प्रतीक उर रहमान से है. जादवपुर में टीएमसी की सायोनी घोष बीजेपी के डॉ अनिरबन गांगुली और सीपीआईएम के श्रीजन भट्टाचार्य को टक्कर दे रही हैं.

यह भी पढ़ें- 'आपके लिए मंदिर बनवाएंगे, ढोकला खिलाएंगे, ताकि... ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर तंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.