कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार रेखा पात्रा के साथ मंगलवार को दुर्व्यवहार किया गया. रेखा पात्रा ने कथित यौन उत्पीड़न को लेकर संदेशखाली में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक वर्ग के खिलाफ महिलाओं के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था.
यह घटना तब हुई जब रेखा पात्रा खारीवंगा इलाके में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता कालिदास बचर से मिलने गई थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही रेखा पात्रा स्थानीय भाजपा नेता अर्चना मजूमदार और अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचीं, तभी तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने उनके खिलाफ विरोध और नारे लगाने शुरू कर दिए.
इससे तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं (जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं) ने रेखा पात्रा और अर्चना मजूमदार पर लाठियों से हमला करने का भी प्रयास किया. भाजपा नेतृत्व ने दावा किया कि उम्मीदवार और पार्टी नेता घायल हो गए. अर्चना मजूमदार ने मीडियाकर्मियों से कहा, 'हमला बिना कारण का था. पुलिस वहां मौजूद थी. लेकिन वे मूकदर्शक बने रहे. मुझे और रेखा दोनों को चोट लगी.'
वहीं रेखा पात्रा ने कहा, 'क्या वे इंसान हैं? तृणमूल कांग्रेस इस तरह से इलाके में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रही है.' हालांकि, स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि हाथापाई रेखा पात्रा द्वारा क्षेत्रों में 'तनाव पैदा करने' के प्रयासों के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों और महिलाओं के विरोध का परिणाम थी.
टीएमसी ने ये लगाया आरोप : सत्तारूढ़ पार्टी नेतृत्व ने दावा किया कि सोमवार को कालिदास बाचर और उनके सहयोगियों ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बेवजह हमला कर क्षेत्र में तनाव पैदा किया और मंगलवार को रेखा पात्रा तनाव को और बढ़ाने के लिए आईं.
केंद्र सरकार ने रेखा पात्रा को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) सुरक्षा कवर दिया है. रेखा पात्रा के अलावा, पांच अन्य भाजपा उम्मीदवार झाड़ग्राम से प्रणत टुडू, बहरामपुर से निर्मल साहा, जयनगर से अशोक कंडारी, मथुरापुर से अशोक पुरकित और रायगंज से कार्तिक पॉल को भी सीएपीएफ सुरक्षा दी गई है.