मुंबई: मानसून के चलते देश के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश का कहर जारी है. पूरे देश में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बता दें, महाराष्ट्र में मुंबई और तटीय कोंकण इलाकों समेत कई हिस्सों में तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए. उन्होंने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, स्थानीय प्रशासन, नागरिक निकाय और पुलिस को मौसम विभाग से नियमित अपडेट लेने और नागरिकों को राहत देने के लिए योजना बनाने को कहा.
#WATCH | Gujarat: Severe waterlogging in different parts of Surat, following incessant heavy rainfall. pic.twitter.com/n2IFQKdnak
— ANI (@ANI) July 21, 2024
वहीं, मौसम विभाग ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अलग-अलग जगहों पर बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों के भीतर गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है.
#WATCH | Narmadapuram, Madhya Pradesh: Severe waterlogging in the streets of Narmadapuram as heavy rain lashes the city pic.twitter.com/KqUpOSIkVf
— ANI (@ANI) July 21, 2024
इस बीच, आज सोमवार 22 जुलाई को एक बार फिर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र में अगले कुछ घंटों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में अगले तीन घंटों के भीतर वर्षा होने की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक, चंद्रपुर में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही भंडारा, यवतमाल, गढ़चिरौली, वर्धा और गोंदिया में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.वहीं, विदर्भ के अकोला जिले में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
#WATCH | Maharashtra: Severe waterlogging in several parts of Navi Mumbai following heavy rainfall in the city pic.twitter.com/3TQYhILr7L
— ANI (@ANI) July 21, 2024
लगातार हो रही बारिश को देखते हुए IMD ने लोगों से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें की अपील की है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में मुंबई, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, ठाणे और सतारा के घाटों पर अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है. इधर, मानसून के मौसम में एहतियात के तौर पर वसई (पालघर), ठाणे, घाटकोपर, पवई (कुर्ला), महाड (रायगढ़), खेड़ और चिपलून (रत्नागिरी), कुडाल (सिंधुदुर्ग), कोल्हापुर, सांगली और सतारा में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं.
#WATCH | Waterlogging witnessed in parts of Mumbai city; visuals from Kurla East area. pic.twitter.com/l1rAMp6lOC
— ANI (@ANI) July 21, 2024
मुंबई में पिछले कुछ हफ्तों से भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन की संभावना है. इसके मद्देनजर NDRF ने बताया की मुंबई में तीन टीमों और नागपुर में एक टीम की नियमित तैनाती के अलावा, टीमें अपने स्थानों पर किसी भी आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए अलर्ट पर हैं. इससे पहले, मुंबई पुलिस ने एक सलाह जारी कर नागरिकों से शहर में भारी बारिश के कारण तटीय क्षेत्रों से बचने को कहा था.
ये भी पढ़ें-