कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मांग की है कि मामले की सुनावई फास्ट ट्रैक कोर्ट हो. ममता बनर्जी ने कहा, "हम चाहते हैं कि आरजी कर अस्पताल के डॉक्टर हत्या मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो."
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "जिस दिन मुझे कोलकाता पुलिस कमिश्नर से घटना के बारे में पता चला, मैंने उनसे कहा कि यह एक दुखद घटना है और इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए और एक फास्ट ट्रैक कोर्ट भी तुरंत स्थापित किया जाना चाहिए. वहां नर्स और सुरक्षाकर्मी थे, मैं अभी भी यह समझने में असमर्थ हूं कि यह घटना कैसे हुई."
#WATCH | Kolkata | On RG Kar Medical College and Hospital incident, West Bengal CM Mamata Banerjee says, " the day i got to know about the incident from kolkata police commissioner, i told him that it is a sad incident and immediate action should be taken and a fast-track court… pic.twitter.com/1ircRdihU7
— ANI (@ANI) August 12, 2024
ममता ने कहा कि पुलिस ने मुझे बताया है कि अंदर (अस्पताल) कोई था. आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल ने आज इस्तीफा दे दिया है. पुलिस, डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक विभाग और अन्य टीमें काम पर हैं. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. अगर पुलिस रविवार तक इस मामले को सुलझाने में असमर्थ रहती है, तो हम इस मामले को अपने हाथ में नहीं रखेंगे, हम इसे सीबीआई को सौंप देंगे."
पीड़ित परिवार के घर पहुंची ममता बनर्जी
इससे पहले ममता बनर्जी सोमावार को पीड़ित परिवार के घर पहुंची थीं, जहां उन्होंने मृत मेडिकल छात्रा के माता-पिता से मुलाकात की. वहां लौटते ही ममता ने मामले की गंभीरता को भांपते ही एसआईटी को जांच का जिम्मा सौंपा और चार दिनों में आरोपी को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में फांसी की सजा दिलाने की मांग की.
#WATCH | West Bengal | FORDA (Federation of Resident Doctors Association) has called a nationwide strike, demanding justice for the woman PG trainee doctor who was found raped & murdered at RG Kar Medical College & Hospital in Kolkata.
— ANI (@ANI) August 12, 2024
Visuals from the Medical College and… pic.twitter.com/3BfxYNEVmR
पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार
बता दें कि मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर अस्पताल के ही सिविक वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया था. हालांकि, घटना से नाराज जूनियर डॉक्टर इससे संतुष्ट नहीं हैं. आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि वे तब तक अपना विरोध जारी रखेंगे जब तक कि वे पूरी तरह से 'संतुष्ट' नहीं हो जाते.
जूनियर डॉक्टरों में नाराजगी
फिलहाल लेडी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी लेकर देशभर में जूनियर डॉक्टरों में व्याप्त नाराजगी है. उधर फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ एकजुटता दिखाते हुए हड़ताल कर दी है.