ETV Bharat / bharat

डॉक्टरों के विरोध-प्रदर्शन में बाइक लेकर घुसा नशे में धुत सिविक वॉलिंटियर, जोरदार हंगामा - Trainee Doctor Rape Murder Case - TRAINEE DOCTOR RAPE MURDER CASE

DRUNK CIVIC VOLUNTEER IN KOLKATA: ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के विरोध में प्रदर्शन लगातार जारी है. आज भी टीएमसी ने हर ब्लॉक में मार्च निकाला.

TRAINEE DOCTOR RAPE MURDER CASE
डॉक्टरों के विरोध-प्रदर्शन में बाइक लेकर घुसा नशे में धुत सिविक वॉलिंटियर (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 4:29 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल आरजी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर विवाद रुक नहीं रहा है. इसी सिलसिले में रविंद्र भारती यूनिवर्सिटी के पास डॉक्टर्स विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात एक शराबी बाइक लेकर आया और डॉक्टर के विरोध-प्रदर्शन में घुस गया और एक छात्र को जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस ने शनिवार को उसको गिरफ्तार कर लिया है. शख्स की पहचान सिविक वॉलिंटियर गंगासागर गोल्डे के रूप में की है.

पुलिस ने बताया कि शराबी की बाइक पर कोलकाता पुलिस का लोगो लगा था. विरोध-प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने जब उसको पकड़ा और पूछताछ की, तब इस बात का पता चला कि वह ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय की तरह ही सिविक वॉलिंटियर है. वहीं, डॉक्टरों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किए उसे छोड़ दिया. इस बात से नाराज डॉक्टरों ने करीब 5 घंटे तक जोरदार हंगामा किया और रोड जाम कर दी.

बता दें, कोलकाता पुलिस ट्रैफिक को संभालने समेत कई कामों के लिए सिविक वॉलिंटियरों की नियुक्ति करती है. ये लोग पुलिस की मदद करते हैं. 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था. इस घटना के विरोध में सारे देश में प्रदर्शन हुए. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान भी लिया.

पढ़ें: ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: महिला आयोग के दफ्तर पर ताला जड़ेगी बीजेपी, TMC भी करेगी विरोध-प्रदर्शन - Trainee Doctor Rape Murder Case

कोलकाता: पश्चिम बंगाल आरजी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर विवाद रुक नहीं रहा है. इसी सिलसिले में रविंद्र भारती यूनिवर्सिटी के पास डॉक्टर्स विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात एक शराबी बाइक लेकर आया और डॉक्टर के विरोध-प्रदर्शन में घुस गया और एक छात्र को जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस ने शनिवार को उसको गिरफ्तार कर लिया है. शख्स की पहचान सिविक वॉलिंटियर गंगासागर गोल्डे के रूप में की है.

पुलिस ने बताया कि शराबी की बाइक पर कोलकाता पुलिस का लोगो लगा था. विरोध-प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने जब उसको पकड़ा और पूछताछ की, तब इस बात का पता चला कि वह ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय की तरह ही सिविक वॉलिंटियर है. वहीं, डॉक्टरों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किए उसे छोड़ दिया. इस बात से नाराज डॉक्टरों ने करीब 5 घंटे तक जोरदार हंगामा किया और रोड जाम कर दी.

बता दें, कोलकाता पुलिस ट्रैफिक को संभालने समेत कई कामों के लिए सिविक वॉलिंटियरों की नियुक्ति करती है. ये लोग पुलिस की मदद करते हैं. 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था. इस घटना के विरोध में सारे देश में प्रदर्शन हुए. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान भी लिया.

पढ़ें: ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: महिला आयोग के दफ्तर पर ताला जड़ेगी बीजेपी, TMC भी करेगी विरोध-प्रदर्शन - Trainee Doctor Rape Murder Case

Last Updated : Aug 31, 2024, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.