कोलकाता: पश्चिम बंगाल आरजी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर विवाद रुक नहीं रहा है. इसी सिलसिले में रविंद्र भारती यूनिवर्सिटी के पास डॉक्टर्स विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात एक शराबी बाइक लेकर आया और डॉक्टर के विरोध-प्रदर्शन में घुस गया और एक छात्र को जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस ने शनिवार को उसको गिरफ्तार कर लिया है. शख्स की पहचान सिविक वॉलिंटियर गंगासागर गोल्डे के रूप में की है.
पुलिस ने बताया कि शराबी की बाइक पर कोलकाता पुलिस का लोगो लगा था. विरोध-प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने जब उसको पकड़ा और पूछताछ की, तब इस बात का पता चला कि वह ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय की तरह ही सिविक वॉलिंटियर है. वहीं, डॉक्टरों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किए उसे छोड़ दिया. इस बात से नाराज डॉक्टरों ने करीब 5 घंटे तक जोरदार हंगामा किया और रोड जाम कर दी.
बता दें, कोलकाता पुलिस ट्रैफिक को संभालने समेत कई कामों के लिए सिविक वॉलिंटियरों की नियुक्ति करती है. ये लोग पुलिस की मदद करते हैं. 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था. इस घटना के विरोध में सारे देश में प्रदर्शन हुए. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान भी लिया.