ETV Bharat / bharat

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: एम्स की रेजीडेंट डॉक्टरों से काम पर वापस लौटने की अपील, 'दादा' निकालेंगे मार्च - Trainee Doctor Rape Murder Case

author img

By PTI

Published : Aug 21, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Aug 21, 2024, 2:09 PM IST

Trainee Doctor Rape Murder Case: देशभर के डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं. कोलकाता में आज सुबह सीबीआई ऑफिस से लेकर बिधान नगर स्वास्थ्य मंत्रालय तक एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला जाएगा.

TRAINEE DOCTOR RAPE MURDER CASE
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप मर्डर केस (ETV Bharat)

कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है. देशभर की स्वास्थ्य सेवाएं 13वें दिन भी बुरी तरह प्रभावित हैं. अधिकारियों ने बताया कि कई अस्पतालों में जूनियर चिकित्सकों के स्थान पर वरिष्ठ चिकित्सकों को ड्यूटी पर आने को कहा गया है, जबकि राज्य सरकार ने प्रदर्शनकारियों से फिर से काम पर लौटने का आग्रह किया है.

ताजा जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक ने एम्स नई दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों से तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटने की अपील की है ताकि रोगी देखभाल सेवाएं सामान्य हो सकें.

एक जूनियर डॉक्टर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि जब तक हम अपनी बहन के लिए न्याय सुनिश्चित नहीं कर लेते, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हम समझते हैं कि मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हमारी मांगें जायज हैं. इसी सिलसिले में आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे. वे एक मार्च निकालेंगे, जिसमें उनकी पत्नी डोना गांगुली भी रहेंगी.

नई दिल्ली में एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले पर आभार व्यक्त किया है. एसोसिएशन ने आगे कहा कि हम सुबह 11 बजे से जंतर-मंतर पर ओपीडी सेवाएं प्रदान करेंगे. यह कदम मौजूदा चुनौतियों के बावजूद मरीजों की सेवा के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है.

इससे पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष जांच के सिलसिले में सीबीआई कार्यालय पहुंचे. आज भी उनसे पूछताछ की जाएगी.

पढ़ें: कोलकाता रेप केस: आरोपी संजय रॉय के करीबी ASI को CBI का समन, कैमरा देख लगाई दौड़ - Anup Dutta

कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है. देशभर की स्वास्थ्य सेवाएं 13वें दिन भी बुरी तरह प्रभावित हैं. अधिकारियों ने बताया कि कई अस्पतालों में जूनियर चिकित्सकों के स्थान पर वरिष्ठ चिकित्सकों को ड्यूटी पर आने को कहा गया है, जबकि राज्य सरकार ने प्रदर्शनकारियों से फिर से काम पर लौटने का आग्रह किया है.

ताजा जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक ने एम्स नई दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों से तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटने की अपील की है ताकि रोगी देखभाल सेवाएं सामान्य हो सकें.

एक जूनियर डॉक्टर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि जब तक हम अपनी बहन के लिए न्याय सुनिश्चित नहीं कर लेते, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हम समझते हैं कि मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हमारी मांगें जायज हैं. इसी सिलसिले में आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे. वे एक मार्च निकालेंगे, जिसमें उनकी पत्नी डोना गांगुली भी रहेंगी.

नई दिल्ली में एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले पर आभार व्यक्त किया है. एसोसिएशन ने आगे कहा कि हम सुबह 11 बजे से जंतर-मंतर पर ओपीडी सेवाएं प्रदान करेंगे. यह कदम मौजूदा चुनौतियों के बावजूद मरीजों की सेवा के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है.

इससे पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष जांच के सिलसिले में सीबीआई कार्यालय पहुंचे. आज भी उनसे पूछताछ की जाएगी.

पढ़ें: कोलकाता रेप केस: आरोपी संजय रॉय के करीबी ASI को CBI का समन, कैमरा देख लगाई दौड़ - Anup Dutta

Last Updated : Aug 21, 2024, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.