कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है. देशभर की स्वास्थ्य सेवाएं 13वें दिन भी बुरी तरह प्रभावित हैं. अधिकारियों ने बताया कि कई अस्पतालों में जूनियर चिकित्सकों के स्थान पर वरिष्ठ चिकित्सकों को ड्यूटी पर आने को कहा गया है, जबकि राज्य सरकार ने प्रदर्शनकारियों से फिर से काम पर लौटने का आग्रह किया है.
Director, All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) appeals to the Resident Doctors of AIIMS New Delhi to resume their duties immediately so that patient care services are normalized. pic.twitter.com/4HS32d1QwB
— ANI (@ANI) August 21, 2024
ताजा जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक ने एम्स नई दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों से तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटने की अपील की है ताकि रोगी देखभाल सेवाएं सामान्य हो सकें.
The Resident Doctors’ Association of AIIMS, New Delhi, extends its sincere gratitude to Supreme Court for its Suo Motu Cognizance and recent verdict concerning RG Kar MC&H and related issues. To express our solidarity with the residents of RG Kar MC&H, Kolkata, and to demonstrate… pic.twitter.com/JidExC15C0
— ANI (@ANI) August 21, 2024
एक जूनियर डॉक्टर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि जब तक हम अपनी बहन के लिए न्याय सुनिश्चित नहीं कर लेते, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हम समझते हैं कि मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हमारी मांगें जायज हैं. इसी सिलसिले में आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे. वे एक मार्च निकालेंगे, जिसमें उनकी पत्नी डोना गांगुली भी रहेंगी.
#WATCH | RG Kar Medical College & Hospital murder and rape case | DIG CISF K Pratap Singh says, " let us do our job. we have come here for some assignment. i am doing my job which has been mandated by the higher authorities..." pic.twitter.com/hxm7cbdmAp
— ANI (@ANI) August 21, 2024
नई दिल्ली में एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले पर आभार व्यक्त किया है. एसोसिएशन ने आगे कहा कि हम सुबह 11 बजे से जंतर-मंतर पर ओपीडी सेवाएं प्रदान करेंगे. यह कदम मौजूदा चुनौतियों के बावजूद मरीजों की सेवा के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है.
इससे पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष जांच के सिलसिले में सीबीआई कार्यालय पहुंचे. आज भी उनसे पूछताछ की जाएगी.
पढ़ें: कोलकाता रेप केस: आरोपी संजय रॉय के करीबी ASI को CBI का समन, कैमरा देख लगाई दौड़ - Anup Dutta