जलपाईगुड़ी: उत्तर बंगाल में गोरुमारा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दिल को छू लेने वाला दृश्य सामने आया. एक हाथी का बच्चा राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच में खुशी से खेल रहा था और हाथियों का एक समूह उसे बचा रहा था. वयस्क हाथी इतना सतर्क थे कि उन्होंने सचमुच बच्चे को घेर लिया, ताकि कोई वाहन आकर उसे टक्कर न मार सके.
मादा हाथी बच्चे की रखवाली करती हुई दिखाई दे रही थी. सोमवार रात को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 31 पर पर्यटकों ने यह घटना देखी. हाथियों के झुंड ने हालांकि गरूमारा राष्ट्रीय उद्यान और महाकाल धाम के गेट के बीच का रास्ता रोक दिया, लेकिन पर्यटकों ने कोई शिकायत नहीं की. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 31 पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा, लेकिन किसी का धैर्य जवाब नहीं दे रहा था.
जानकारी के अनुसार, हाथियों का एक झुंड गरूमारा नेशनल पार्क और लतागुड़ी जंगल से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया. उन्होंने सड़क के दोनों ओर भोजन किया और इसी दौरान हाथी का बच्चा अटखेलियां करने लगा. हाथी अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए सड़क के दोनों ओर चलने लगे. लाटागुड़ी से मालबाजार की ओर और मालबाजार से लतागुड़ी की ओर आने वाली गाड़ियों को सड़क पर ही रुकना पड़ा.
स्थिति को देखते हुए कुछ ड्राइवरों को गाड़ी को दूसरी ओर मोड़ना पड़ा. लतागुड़ी और मालबाजार के बीच यातायात की आवाजाही एक घंटे तक बाधित रही, क्योंकि हाथियों का झुंड सड़क से नीचे नहीं उतर रहा था. सड़क पर खड़े पर्यटकों ने अपने मोबाइल फोन पर हाथियों के झुंड का वीडियो बनाया. हाथियों के झुंड को देखकर पर्यटकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई.