ETV Bharat / bharat

घर बैठे चेक करें आपके बूथ पर कितनी लंबी है कतार, वोटर को मिलेगी रियल-टाइम जानकारी - Lok Sabha Election 2024

Punjab lok sabha elections 2024: चुनाव आयोग ने पंजाब के मतदाताओं को गर्मी में लंबी कतार से बचने के लिए नई सुविधा लॉन्च की है. 'मतदाता कतार सूचना प्रणाली' के जरिये वोटर को अपने बूथ पर कतार की लंबाई की रियल-टाइम जानकारी मिलेगी. पंजाब में सातवें और आखिरी चरण में एक जून को मतदान होगा. पढ़ें पूरी खबर.

Punjab Voters can check length of queues at polling booths
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 4:22 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को पंजाब की 13 सीटों पर मतदान होना है. राज्य के मतदाता 1 जून को घर बैठे ही मतदान केंद्रों पर कतारों की लंबाई जान सकेंगे. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सिबिन सी ने शनिवार को 'मतदाता कतार सूचना प्रणाली' शुरू करने के बाद यह जानकारी दी.

इस सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए सिबिन सी ने कहा कि मतदाताओं को व्हाट्सएप नंबर 7447447217 पर 'वोट' टाइप करके एक संदेश भेजना होगा. इसके बाद उन्हें एक लिंक प्राप्त होगा, जिस पर क्लिक करने पर दो विकल्प 'लोकेशन' और 'बूथ' दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि लोकेशन-वाइज विकल्प के लिए मतदाता अपना स्थान साझा करेंगे, जिसके बाद उनके घर के पास के मतदान केंद्रों की सूची मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

उन्होंने कहा कि बूथ नंबर दर्ज करने से मतदाताओं को रियल-टाइम जानकारी मिलेगी कि उस बूथ पर कितने लोग कतार में खड़े हैं. बूथ-वार विकल्प के लिए मतदाताओं को पहले पंजाब राज्य का चयन करना होगा और फिर अपने जिले का.

सीईसी सिबिन ने कहा कि नाम चयन करने पर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र सामने आ जाएंगे. वोटर अपने विधानसभा क्षेत्र का चयन करने और बूथ संख्या दर्ज करने के बाद यह देख पाएंगे कि वर्तमान में उनके बूथ पर वोट देने के लिए कतार में कितने लोग हैं.

वोटर को गर्मी से बचाने के लिए किए जा रहे जरूरी इंतजाम
पंजाब सीईओ ने कहा कि 1 जून को मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मतदाता कतार सूचना प्रणाली' वोटर को अपने पोलिंग बूथ पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय तय करने, लंबी कतारों से बचने और गर्मी में इंतजार करने से बचने में मदद करेगी.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में 'बीजेपी टैग' वाली EVM के इस्तेमाल का आरोप, चुनाव आयोग ने दिया जवाब

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को पंजाब की 13 सीटों पर मतदान होना है. राज्य के मतदाता 1 जून को घर बैठे ही मतदान केंद्रों पर कतारों की लंबाई जान सकेंगे. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सिबिन सी ने शनिवार को 'मतदाता कतार सूचना प्रणाली' शुरू करने के बाद यह जानकारी दी.

इस सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए सिबिन सी ने कहा कि मतदाताओं को व्हाट्सएप नंबर 7447447217 पर 'वोट' टाइप करके एक संदेश भेजना होगा. इसके बाद उन्हें एक लिंक प्राप्त होगा, जिस पर क्लिक करने पर दो विकल्प 'लोकेशन' और 'बूथ' दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि लोकेशन-वाइज विकल्प के लिए मतदाता अपना स्थान साझा करेंगे, जिसके बाद उनके घर के पास के मतदान केंद्रों की सूची मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

उन्होंने कहा कि बूथ नंबर दर्ज करने से मतदाताओं को रियल-टाइम जानकारी मिलेगी कि उस बूथ पर कितने लोग कतार में खड़े हैं. बूथ-वार विकल्प के लिए मतदाताओं को पहले पंजाब राज्य का चयन करना होगा और फिर अपने जिले का.

सीईसी सिबिन ने कहा कि नाम चयन करने पर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र सामने आ जाएंगे. वोटर अपने विधानसभा क्षेत्र का चयन करने और बूथ संख्या दर्ज करने के बाद यह देख पाएंगे कि वर्तमान में उनके बूथ पर वोट देने के लिए कतार में कितने लोग हैं.

वोटर को गर्मी से बचाने के लिए किए जा रहे जरूरी इंतजाम
पंजाब सीईओ ने कहा कि 1 जून को मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मतदाता कतार सूचना प्रणाली' वोटर को अपने पोलिंग बूथ पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय तय करने, लंबी कतारों से बचने और गर्मी में इंतजार करने से बचने में मदद करेगी.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में 'बीजेपी टैग' वाली EVM के इस्तेमाल का आरोप, चुनाव आयोग ने दिया जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.