हैदराबाद: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान का प्रतिशत सबसे बड़े विकसित और विकासशील देशों के मुकाबले अच्छा नहीं रहा और इस साल इसकी रैंक में और गिरावट आई है. G20 देशों में, ब्राज़ील और इंडोनेशिया जैसे देश अपने नवीनतम चुनावों में मतदान के मामले में भारत से आगे हैं. अब सभी की निगाहें यूके (ब्रिटेन) और फ्रांस पर होंगी, जहां अगले कुछ हफ्तों में मतदान होने वाला है. बता दें कि, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 में कुल वोटिंग का आंकड़ा जारी कर दिया है. इस बार कुल मिलाकर 65.8 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. ये 2019 चुनाव के मुकाबले 1.61 फीसदी कम है. पिछली बार कुल आंकड़ा 67.40 फीसदी था.
G20 देशों में हुए नवीनतम संसदीय चुनावों के वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार रही. 2022 में ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव हुए थे. देश में लोगों ने बढ़ चढ़कर चुनाव में अपनी भागीदारी दिखाई थी. जिसका नतीजा यह हुआ कि, ऑस्ट्रेलिया में साल 2022 में 89.7 फीसदी मतदान हुआ. वहीं तुर्की के आम चुनाव (2023) में वोटिंग प्रतिशत 87.1 फीसदी रहा. वहीं इंडोनेशिया में 2024 के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 81.4 फीसदी रहा. इसी तरह ब्राजील में 2022 के आम चुनावों में 79.2 फीसदी मतदान हुआ. साल 2023 में अर्जेंटीन में 77.0 फीसदी मतदान हुआ. बाकी G20 के अन्य देशों में, जर्मनी में 2021 को हुए चुनाव में वोटिंग परसेंटेज 76.6 फीसदी, 2020 में अमेरिका में 70.8 फीसदी, 2019- ब्रिटेन में 67.6 फीसदी, साउथ कोरिया में 2024 आम चुनाव में 67.0 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
2019 आम चुनाव में साउथ अफ्रीका का वोटिंग प्रतिशत 66.1 फीसदी रहा. बात भारत की करें तो पिछले तीन लोकसभा चुनावों के मुकाबले 2024 में कम वोटिंग हुई. 2009 में सभी 543 सीटों पर 58.21 फीसदी, 2014 में 66.44 फीसदी, 2019 में 67.4 फीसदी मतदान हुआ था, जो इस बार 65.8 प्रतिशत ही रह गया. वहीं इटली में साल 2022 के आम चुनाव का वोटिंग प्रतिशत 63.8 फीसदी दर्ज किया गया. कनाडा में 2021 आम चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 62.3 फीसदी रहा. वैसे ही मेक्सिको में 2024 आम चुनाव में 61.0 फीसदी मतदान हुआ. जापान की बात करें तो 2021 के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 56.0 फीसदी दर्ज किया. वहीं फ्रांस में 2022 में हुए संसदीय चुनाव का वोटिंग प्रतिशत 46.2 फीसदी दर्ज किया गया.
बता दें कि, ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव कराए जाने की घोषणा की गई है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने घोषणा की है कि देश में चार जुलाई को आम चुनाव करवाए जाएंगे. ब्रिटेन में होने वाले आम चुनाव से पहले ब्रिटिश संसद भंग कर दी गई है, जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हो रही है.
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में आम चुनाव की घोषणा, 4 जुलाई को मतदान, पीएम सुनक ने बताया- जोखिम भरी रणनीति
ये भी पढ़ें: 1962-2019 तक सबसे कम मतों के अंतर से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों पर एक नजर
ये भी पढ़ें: जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी, जानिए ग्लोबल साउथ के लिए क्यों महत्वपूर्ण ?