ETV Bharat / bharat

राहुल से मिले बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट, बीजेपी में हलचल तेज! आज हो सकती है पहली लिस्ट जारी - Haryana Assembly election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2024, 7:46 PM IST

Haryana Assembly selection: भारतीय जनता पार्टी में हरियाणा चुनाव को लेकर वैसे ही कश्मकश चल रही है और हरियाणा पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बावजूद पार्टी ने अभी तक हरियाणा पर एक लिस्ट भी जारी नही कर पाई है. ऐसे में दोनो पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने और कांग्रेस से चुनाव लड़ने के संकेत ने भाजपा को अपनी रणनीति में बदलाव करने पर जरूर मजबूर कर दिया है.ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

vinesh-phogat-bajrang-punia-meet-rahul-gandh
बीजेपी की बैठक, राहुल से मिले विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया (ANI)

नई दिल्ली: वैसे तो हरियाणा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है. लेकिन उम्मीदवारों के नामों पर मंथन लगातार जारी है तो वहीं स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी तैयारी की जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. पार्टी मुख्यालय में हरियाणा की सीटों को लेकर बुधवार को लंबी बैठक चली जिसमे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा ,संगठन मंत्री बीएल संतोष के अलावा,हरियाणा के प्रभारी बिप्लब देब,सह प्रभारी सुरेंद्र नागर,चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट... (ETV Bharat)

हालांकि भाजपा कि, हरियाणा को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है लेकिन पार्टी ने पहली लिस्ट भी जारी नही की है. अंदरखाने खबर ये भी है कि पार्टी जेजेपी के लिस्ट का इंतजार कर रही थी जो अब आ चुकी है और पार्टी जल्दी ही लगभग 50 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.

बुधवार को जब पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने राहुल गांधी से मुलाकात की उसके बाद से ये भी चर्चा हो रही कि भाजपा अब अपनी रण नीतियों में भी बदलाव कर सकती है. सूत्रों की माने तो चर्चा ये भी है कि कांग्रेस बजरंग पुनिया को झज्जर के बदली से और जुलाना या चरखी दादरी से विनेश फोगाट को चुनाव में उतार सकती है.

यहां तक कि राहुल गांधी के साथ दोनों पहलवानों की तस्वीर ने एक बार फिर से ये मुद्दा गर्म कर दिया है. इससे पहले भी लोकसभा चुनाव से पहले पहलवानों के मुद्दे ने बीजेपी के वोटबैंक में काफी सेंध लगाई थी, जिसे लेकर भाजपा की कई सीटों पर अच्छा खासा प्रभाव पड़ा. अब हरियाणा के चुनाव से पहले जहां पहलवानों का अच्छा खासा प्रभाव है, इस मौके पर इन दोनो पहलवानों का कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने को लेकर भाजपा में अंदरखाने काफी खलबली मची है. जिस पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच लगातार मंथन चल रहा है.

हालांकि कांग्रेस की पहलवानों के साथ मुलाकात को लेकर भाजपा के सभी नेता बोलने से बच रहे हैं. सूत्रों की मानें तो पार्टी इस मुद्दे पर अंदरखाने सभी नेताओं को बयानबाजी करने से भी मना कर रखा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस के बीच हो सकता है गठबंधन, सुगबुगाहट तेज

नई दिल्ली: वैसे तो हरियाणा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है. लेकिन उम्मीदवारों के नामों पर मंथन लगातार जारी है तो वहीं स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी तैयारी की जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. पार्टी मुख्यालय में हरियाणा की सीटों को लेकर बुधवार को लंबी बैठक चली जिसमे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा ,संगठन मंत्री बीएल संतोष के अलावा,हरियाणा के प्रभारी बिप्लब देब,सह प्रभारी सुरेंद्र नागर,चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट... (ETV Bharat)

हालांकि भाजपा कि, हरियाणा को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है लेकिन पार्टी ने पहली लिस्ट भी जारी नही की है. अंदरखाने खबर ये भी है कि पार्टी जेजेपी के लिस्ट का इंतजार कर रही थी जो अब आ चुकी है और पार्टी जल्दी ही लगभग 50 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.

बुधवार को जब पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने राहुल गांधी से मुलाकात की उसके बाद से ये भी चर्चा हो रही कि भाजपा अब अपनी रण नीतियों में भी बदलाव कर सकती है. सूत्रों की माने तो चर्चा ये भी है कि कांग्रेस बजरंग पुनिया को झज्जर के बदली से और जुलाना या चरखी दादरी से विनेश फोगाट को चुनाव में उतार सकती है.

यहां तक कि राहुल गांधी के साथ दोनों पहलवानों की तस्वीर ने एक बार फिर से ये मुद्दा गर्म कर दिया है. इससे पहले भी लोकसभा चुनाव से पहले पहलवानों के मुद्दे ने बीजेपी के वोटबैंक में काफी सेंध लगाई थी, जिसे लेकर भाजपा की कई सीटों पर अच्छा खासा प्रभाव पड़ा. अब हरियाणा के चुनाव से पहले जहां पहलवानों का अच्छा खासा प्रभाव है, इस मौके पर इन दोनो पहलवानों का कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने को लेकर भाजपा में अंदरखाने काफी खलबली मची है. जिस पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच लगातार मंथन चल रहा है.

हालांकि कांग्रेस की पहलवानों के साथ मुलाकात को लेकर भाजपा के सभी नेता बोलने से बच रहे हैं. सूत्रों की मानें तो पार्टी इस मुद्दे पर अंदरखाने सभी नेताओं को बयानबाजी करने से भी मना कर रखा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस के बीच हो सकता है गठबंधन, सुगबुगाहट तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.