कोयंबटूर : तमिलनाडु में गर्मी शुरू होने के साथ ही पूरा राज्य भीषण गर्मी से झुलसने लगा है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में काफी गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी के कारण कई क्षत्रों में आम इंसान समेत वन्य जीवों का हाल बेहाल है. बढ़ती गर्मी के कारण वन्य क्षेत्रों में भयंकर सूखा पड़ रहा है. गर्मी और कड़ी धूप होने से जंगल की घास सूख चुकी है. जलाशयों में पानी भी कम होने लगा है.
ऐसे में जंगली हाथी आदि वन्यजीव जंगल से बाहर आ रहे है. भोजन और पानी की कमी के कारण हाथी सहित अन्य जंगली जानवर आसपास के गांवों में प्रवेश कर रहे हैं.
कोयंबटूर जिले के मदुक्कराई, बोलुवमपट्टी, तदागाम और मरुदामलाई वन्य क्षेत्रों में हाथी रात में किसानों के बगीचों में प्रवेश कर रहे हैं और कृषि फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हाथियों का उत्पात इतना बढ़ गया है कि वे गांव में कई घरों को भी तोड़ रहे हैं, साथ ही गांव में रखे अनाज और मवेशियों का चारा भी खा जा रहे हैं. बता दें, उन्हें गांव में गन्ने की पत्तियों की कोमल कोपल और दूसरी फसलों के रूप में पर्याप्त हरा चारा मिल रहा है.
इस बीच, एक जंगली हाथी कल रात मंगलवार को बोलुवमपट्टी वन अभ्यारण्य के अंतर्गत करुन्या के पास सप्पनिमादाई क्षेत्र में एक कृषि भूमि में घुस गया और वहां सारे कृषि फसलों को खा गया. फिर हाथी वहां पर स्थित एक गौशाला में घुस गया और वहां से मवेशियों के लिए रखा चारा उठा लिया.इसकी सूचना वन विभाग को मिली तो वन विभाग ने सायरन बजाकर हाथी को वहां से जंगल की ओर खदेड़ दिया.
इसके साथ ही लोगों के द्वारा गौशाला में घुसे हाथी को भगाने के लिए यह कहते हुए देखा और सुना गया कि कृपया जाओ सामी, तुम अच्छे लड़के हो. गौशाला का गायें तुमसे डरती हैं. दरअसल, जब हाथी को लोग यह बात कह रहे थे, तब किसी ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाग अब यह वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.