ETV Bharat / bharat

वीडियो में देखिए मगरमच्छ ने कैसे किया शिकार, बकरी को जबड़े में दबाकर चंद सेकंड में हुआ गायब - Crocodile hunt goat in Corbett - CROCODILE HUNT GOAT IN CORBETT

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क का शिकार का नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में मगरमच्छ चंद सेकंड में बकरी को अपने जबड़े में दबता है और उस नदी की गहराइयों में गायब हो जाता है.

uttarakhand
मगरमच्छ ने किया बकरी का शिकार. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 10, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 6:36 PM IST

वीडियो में देखिए मगरमच्छ ने कैसे किया शिकार (ईटीवी भारत.)

रामनगर: उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क से जंगली जानवरों के कभी मजेदार तो कभी डरावने वीडियो सामने आते रहे है. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें नदी किनारे बैठे मगरमच्छ ने बकरी का शिकार किया. ये वीडियो दो दिन पुराना ही बताया जा रहा है, जिसे वहां मौजूद पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद किया था.

मगरमच्छ के बकरी के शिकार करने का जो वीडियो सामने आया है, वो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के मर्चुला क्षेत्र बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मगरमच्छ रामगंगा नदी से बाहर निकलकर किनारे पर आराम फरमा रहा था. तभी वहां कुछ बकरियां पहुंचती है. एक बकरी धीरे-धीरे मगरमच्छ की तरफ बढ़ती है. जैसे ही बकरी मगरमच्छ की रेंज में आती है, तभी अचानक से मगरमच्छ मुंह खोलता है और बकरी को अपने मुंह में दबाकर नदी में गायब हो जाता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मगरमच्छ बकरी को संभलने तक का मौका भी नहीं देता है.

वहीं इस बारे में जब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर दिगंत नायक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कॉर्बेट पार्क से इस तरह के वीडियो सामने आते रहते है. ये एक फूड चैन का हिस्सा होता है. मगरमच्छ अपने से दो गुण वजन के जीव का शिकार कर सकता है. घास चरने गई बकरी का भी मगरमच्छ ने इसी तरह शिकार किया. बता दें कि बीते दिनों ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बाघिन जिंदा चीतल के बच्चे को मुंह में दबाकर ले जाती दिखी थी.

पढ़ें--

कुत्तों से बाघ और गुलदारों पर खतरा! कॉर्बेट प्रशासन अलर्ट, जानिए क्या है ये मुसीबत

कॉर्बेट में जिंदा चीतल के बच्चे को मुंह में दबाकर ले जाती दिखी बाघिन, शावकों को सीखा रही शिकार के गुर!

वीडियो में देखिए मगरमच्छ ने कैसे किया शिकार (ईटीवी भारत.)

रामनगर: उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क से जंगली जानवरों के कभी मजेदार तो कभी डरावने वीडियो सामने आते रहे है. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें नदी किनारे बैठे मगरमच्छ ने बकरी का शिकार किया. ये वीडियो दो दिन पुराना ही बताया जा रहा है, जिसे वहां मौजूद पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद किया था.

मगरमच्छ के बकरी के शिकार करने का जो वीडियो सामने आया है, वो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के मर्चुला क्षेत्र बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मगरमच्छ रामगंगा नदी से बाहर निकलकर किनारे पर आराम फरमा रहा था. तभी वहां कुछ बकरियां पहुंचती है. एक बकरी धीरे-धीरे मगरमच्छ की तरफ बढ़ती है. जैसे ही बकरी मगरमच्छ की रेंज में आती है, तभी अचानक से मगरमच्छ मुंह खोलता है और बकरी को अपने मुंह में दबाकर नदी में गायब हो जाता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मगरमच्छ बकरी को संभलने तक का मौका भी नहीं देता है.

वहीं इस बारे में जब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर दिगंत नायक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कॉर्बेट पार्क से इस तरह के वीडियो सामने आते रहते है. ये एक फूड चैन का हिस्सा होता है. मगरमच्छ अपने से दो गुण वजन के जीव का शिकार कर सकता है. घास चरने गई बकरी का भी मगरमच्छ ने इसी तरह शिकार किया. बता दें कि बीते दिनों ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बाघिन जिंदा चीतल के बच्चे को मुंह में दबाकर ले जाती दिखी थी.

पढ़ें--

कुत्तों से बाघ और गुलदारों पर खतरा! कॉर्बेट प्रशासन अलर्ट, जानिए क्या है ये मुसीबत

कॉर्बेट में जिंदा चीतल के बच्चे को मुंह में दबाकर ले जाती दिखी बाघिन, शावकों को सीखा रही शिकार के गुर!

Last Updated : Jun 10, 2024, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.