नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने बांग्लादेश में हिंदू कॉरिडोर बनाने की मांग उठाई है. वीएचपी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सिविल सोसायटी के साथ मार्च भी निकाला था और बांग्लादेश के उच्चायोग को ज्ञापन सौंपा था. अब वीएचपी ने ये मांग उठाई है कि भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से ये मांग करे कि वहां एक हिंदू कॉरिडोर बनाया जाए ताकि वहां के हिंदुओं की सुरक्षा हो सके.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में वीएचपी प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए वहां हिंदू कॉरिडोर बनाया जाए ताकि हिंदुओं की सुरक्षा की जा सके. वीएचपी का मानना है कि पलायन कोई विकल्प नहीं, अगर पलायन करते हैं या वहां से भारत सरकार द्वारा हिंदुओं को यहां लाया जाता है तो बाकी देशों में भी हिंदुओं का पलायन शुरू हो सकता है इसलिए वहां रह रहे हिंदुओं को उनके हक की जमीन दी जाए. विश्व हिंदू परिषद की तरफ से ये मांग उठाई गई है.
सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार से भी वो आग्रह करेगी कि इस मामले में वो संयुक्त राष्ट्र से भी हस्तक्षेप करने की मांग उठाए और उनकी मांगों की तरफ ध्यान दे.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की इस्लामिक सरकार ने भारत समेत अन्य देशों में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के दबाव में ही पहली बार ये माना है कि वहां के अल्पसंख्य हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार हुए हैं और साथ ही इससे संबंधित आंकड़े भी पेश किए हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारत सरकार ये बात अंतराष्ट्रीय पटल पर रखती है तो हिंदुओं के लिए दोनों देशों की सीमा के पास हिंदू कॉरिडोर बनाया जा सकता हैं.
ममता सरकार चाहती है पलायन हो...
इस सवाल पर कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने का अनुरोध करे. इस पर वीएचपी का कहना है कि बंगाल की सरकार तो ये चाहती है कि उनका पलायन हो ताकि उनकी पार्टी का वोट बैंक बढ़े. मगर ये कोई हल नहीं. सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा उनके स्थान पर ही करवाने के लिए एक स्थाई हाल हिंदू कॉरिडोर का ही हो सकता है.
यह भी पढ़ें- दो से अधिक बच्चे तो नहीं मिले लड़की बहिन योजना का लाभ, BJP विधायक का बेतुका बयान, सपा ने किया विरोध