श्रीनगर (उत्तराखंड): देश में एक बार फिर से किसान आंदोलन चल रहा है. हरियाणा और पंजाब के किसान एमएसपी लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे हैं. जिस पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इसे साजिश करार दिया है. उनका तो यहां तक मानना है कि इस आंदोलन को विदेशी फंडिग के जरिए खड़ा किया गया. आंदोलन करने वाले लोग किसान नहीं हैं, बल्कि सरकार और जनता को भटकाने के लिए इस आंदोलन को खड़ा किया जा रहा है. उन्होंने इसके पीछे विदेशी हाथ होने की बात भी कही है.
पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के हित कई फैसले लिए हैं. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं बनाई है, लेकिन कुछ लोग आंदोलन कर किसानों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा सांसद तीरथ ने कहा कि आने वाले चुनावों में उत्तराखंड की पांचों सीटें में बीजेपी जीतने जा रही है. बीजेपी विकास कार्यों के चलते सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
दरअसल, गढ़वाल लोकसभा कार्यालय श्रीनगर में शक्ति वंदन कार्यक्रम, महिला स्वयं सहायता समूह और एनजीओ संपर्क अभियान संपन्न हुआ. कार्यक्रम में पौड़ी जिले की 25 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार से ही देश और प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत पूरे विश्व पटल पर छाया हुआ है. सांसद तीरथ रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से आज भारत का प्रत्येक जनमानस लाभान्वित हुआ है. आज योजनाओं का लाभ लेते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मेहनत कर स्वरोजगार की तरफ आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चुनाव जिताने में ज्यादातर भूमिका महिलाओं की ही रही है.
ये भी पढ़ें-