ETV Bharat / bharat

हाथरस में सत्संग भगदड़ के लिए सरकार जिम्मेदार: सांसद सनातन पांडे - Sanatan Pandey reactions

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 3, 2024, 10:06 AM IST

Updated : Jul 3, 2024, 10:12 AM IST

MP Sanatan Pandey reactions on hathras stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ की दुखद घटना पर पूरा देश स्तब्ध है. राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस पर यूपी के समाजवादी पार्टी के सांसद ने प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पढ़ें ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की खबर...

Uttar Pradesh hathras-stampede-
समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडे (ETV Bharat)

सांसद सनातन पांडे (ETV Bharat)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में हादसे में करीब 121 लोगों के मरने की खबर आ रही है. वहीं, 28 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं, सीएम योगी भी आज हादसे वाली जगह का दौरा करने वाले हैं. प्रदेश के मुखिया ने हादसे के 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है. वहीं, इस हादसे के बाद से राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. राजनीतिक दलों ने योगी सरकार पर हमला बोला है.

बलिया से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडे ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. सांसद सनातन पांडे से जब पूछा गया कि आप मानते हैं कि यह घटना कहीं ना कही लापरवाही है? इस प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि यह हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे संपूर्ण संसद मर्माहत रहा है.

उन्होंने कहा कि जो भी धार्मिक प्रयोजन होते हैं वहां अक्सर भीड़ हुआ करती है. अगर वहां के संबंधित अधिकारियों ने घटना से पूर्व संज्ञान लिया होता तो यह हादसा टल सकता था. लोगों को शायद बचाया जा सकता था. इस हादसे के लिए निश्चित रूप से प्रशासन ही जिम्मेदार है.

जब उनसे पूछा गया कि क्या राज्य सरकार को इस बड़ी घटना के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि ये राज्य सरकार की ही जिम्मेदारी है. अगर प्रशासन इसे रोकने में विफल रहा तो राज्य सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. घटनास्थल के पास अस्पताल में चिकित्सा की कमी पर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं.

ये भी पढ़ें- हाथरस सत्संग में भगदड़, अब तक 116 श्रद्धालुओं की मौत, क्या बोले सांसद अनूप वाल्मीकि - HATHRAS STAMPEDE

सांसद सनातन पांडे (ETV Bharat)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में हादसे में करीब 121 लोगों के मरने की खबर आ रही है. वहीं, 28 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं, सीएम योगी भी आज हादसे वाली जगह का दौरा करने वाले हैं. प्रदेश के मुखिया ने हादसे के 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है. वहीं, इस हादसे के बाद से राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. राजनीतिक दलों ने योगी सरकार पर हमला बोला है.

बलिया से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडे ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. सांसद सनातन पांडे से जब पूछा गया कि आप मानते हैं कि यह घटना कहीं ना कही लापरवाही है? इस प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि यह हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे संपूर्ण संसद मर्माहत रहा है.

उन्होंने कहा कि जो भी धार्मिक प्रयोजन होते हैं वहां अक्सर भीड़ हुआ करती है. अगर वहां के संबंधित अधिकारियों ने घटना से पूर्व संज्ञान लिया होता तो यह हादसा टल सकता था. लोगों को शायद बचाया जा सकता था. इस हादसे के लिए निश्चित रूप से प्रशासन ही जिम्मेदार है.

जब उनसे पूछा गया कि क्या राज्य सरकार को इस बड़ी घटना के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि ये राज्य सरकार की ही जिम्मेदारी है. अगर प्रशासन इसे रोकने में विफल रहा तो राज्य सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. घटनास्थल के पास अस्पताल में चिकित्सा की कमी पर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं.

ये भी पढ़ें- हाथरस सत्संग में भगदड़, अब तक 116 श्रद्धालुओं की मौत, क्या बोले सांसद अनूप वाल्मीकि - HATHRAS STAMPEDE
Last Updated : Jul 3, 2024, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.