ETV Bharat / bharat

बिना कोचिंग सेना में अफसर बने विकास तेवतिया, युवाओं को बताया सक्सेस मंत्र - INDIAN MILITARY ACADEMY POP 2024

बुलंदशहर के विकास तेवतिया ने युवाओं को बिना कोचिंग के आर्मी अफसर बनने का मंत्र बताया है. विकास ने कभी कोचिंग नहीं ली.

INDIAN MILITARY ACADEMY POP 2024
बिना कोचिंग सेना में अफसर बने विकास तेवतिया (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 14, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 8:40 PM IST

देहरादूनः इंडियन मिलिट्री एकेडमी पासिंग आउट परेड के बाद सेना में अफसर बने यूपी के बुलंदशहर के लेफ्टिनेंट विकास तेवतिया ने बिना कोचिंग के सफलता का मंत्र युवाओं के सामने रखा है. भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण के बाद सेना में अफसर बनने वाले विकास ने कभी भी कोचिंग नहीं ली. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वह हासिल कर लिया जिसकी इच्छा वह बचपन से रखते थे.

लेफ्टिनेंट विकास तेवतिया युवाओं के लिए एक बड़ी इंस्पिरेशन हैं. कड़ी मेहनत के जरिए अपने लक्ष्य को पाने वाले विकास ने वह कर दिखाया है जो हर किसी के बस में नहीं होता. विकास उन होनहार युवाओं में शामिल हैं, जिन्होंने आज भारतीय सैन्य अकादमी के कठिन प्रशिक्षण को पूरा करते हुए सेना का हिस्सा बनने में कामयाबी हासिल की है.

बिना कोचिंग सेना में अफसर बने विकास तेवतिया (VIDEO-ETV Bharat)

विकास ने जो बात बताई, वह उन युवाओं के लिए बेहद खास है जो पारिवारिक कारणों से कोचिंग नहीं कर पाते. और इसी को वह अपनी असफलता की वजह भी बता देते. लेकिन लेफ्टिनेंट विकास ने बताया कि सफल होने के लिए कोचिंग जरूरी नहीं है. बल्कि जरूरी वह कुछ खास बातें हैं जो युवाओं ने अपनाई तो उनका सफल होना तय है.

ईटीवी भारत ने जब लेफ्टिनेंट विकास से बिना कोचिंग के सफलता के मंत्र को जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए कोचिंग की जरूरत नहीं है. बल्कि जरूरत है खुद पर विश्वास रखने की. युवाओं को अपनी कड़ी मेहनत पर विश्वास रखना होगा और जो भी असफलता उनके सामने आती है. उससे सीख भी लेनी होगी. यही नहीं, उनके आसपास जहां भी अच्छी गाइडेंस मिल सकती है, उसे भी संजोकर रखना होगा. और इन सभी बातों की बदौलत युवा अपने मंजिल को पा सकते हैं.

लेफ्टिनेंट विकास के पिता बताते हैं कि उन्होंने सेना में एक सिपाही के तौर पर ज्वाइन किया था. लेकिन वह चाहते थे कि उनका बेटा एक अफसर के तौर पर सेना में शामिल हो. आज उन्हें इस बात का गर्व है कि उनके बेटे ने उनके सपने को पूरा कर दिया है. विकास के भाई भी इन्हीं बातों को दोहराते हुए कहते हैं कि विकास में कुछ बातें ऐसी थी, जो उसके सफल होने की गारंटी थी.

ये भी पढ़ेंः IMA POP 2024: अरिहंत ने आगे बढ़ाई परिवार की परंपरा, देश सेवा की राह पर तीसरी पीढ़ी

ये भी पढ़ेंः रिजेक्शन को बनाया सिलेक्शन का हथियार, मेरठ के तन्मय ने हासिल किया मुकाम, सेना में बना अफसर

ये भी पढ़ेंः देहरादून में IMA पासिंग आउट परेड संपन्न, एक क्लिक में जानिए POP की डिटेल

देहरादूनः इंडियन मिलिट्री एकेडमी पासिंग आउट परेड के बाद सेना में अफसर बने यूपी के बुलंदशहर के लेफ्टिनेंट विकास तेवतिया ने बिना कोचिंग के सफलता का मंत्र युवाओं के सामने रखा है. भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण के बाद सेना में अफसर बनने वाले विकास ने कभी भी कोचिंग नहीं ली. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वह हासिल कर लिया जिसकी इच्छा वह बचपन से रखते थे.

लेफ्टिनेंट विकास तेवतिया युवाओं के लिए एक बड़ी इंस्पिरेशन हैं. कड़ी मेहनत के जरिए अपने लक्ष्य को पाने वाले विकास ने वह कर दिखाया है जो हर किसी के बस में नहीं होता. विकास उन होनहार युवाओं में शामिल हैं, जिन्होंने आज भारतीय सैन्य अकादमी के कठिन प्रशिक्षण को पूरा करते हुए सेना का हिस्सा बनने में कामयाबी हासिल की है.

बिना कोचिंग सेना में अफसर बने विकास तेवतिया (VIDEO-ETV Bharat)

विकास ने जो बात बताई, वह उन युवाओं के लिए बेहद खास है जो पारिवारिक कारणों से कोचिंग नहीं कर पाते. और इसी को वह अपनी असफलता की वजह भी बता देते. लेकिन लेफ्टिनेंट विकास ने बताया कि सफल होने के लिए कोचिंग जरूरी नहीं है. बल्कि जरूरी वह कुछ खास बातें हैं जो युवाओं ने अपनाई तो उनका सफल होना तय है.

ईटीवी भारत ने जब लेफ्टिनेंट विकास से बिना कोचिंग के सफलता के मंत्र को जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए कोचिंग की जरूरत नहीं है. बल्कि जरूरत है खुद पर विश्वास रखने की. युवाओं को अपनी कड़ी मेहनत पर विश्वास रखना होगा और जो भी असफलता उनके सामने आती है. उससे सीख भी लेनी होगी. यही नहीं, उनके आसपास जहां भी अच्छी गाइडेंस मिल सकती है, उसे भी संजोकर रखना होगा. और इन सभी बातों की बदौलत युवा अपने मंजिल को पा सकते हैं.

लेफ्टिनेंट विकास के पिता बताते हैं कि उन्होंने सेना में एक सिपाही के तौर पर ज्वाइन किया था. लेकिन वह चाहते थे कि उनका बेटा एक अफसर के तौर पर सेना में शामिल हो. आज उन्हें इस बात का गर्व है कि उनके बेटे ने उनके सपने को पूरा कर दिया है. विकास के भाई भी इन्हीं बातों को दोहराते हुए कहते हैं कि विकास में कुछ बातें ऐसी थी, जो उसके सफल होने की गारंटी थी.

ये भी पढ़ेंः IMA POP 2024: अरिहंत ने आगे बढ़ाई परिवार की परंपरा, देश सेवा की राह पर तीसरी पीढ़ी

ये भी पढ़ेंः रिजेक्शन को बनाया सिलेक्शन का हथियार, मेरठ के तन्मय ने हासिल किया मुकाम, सेना में बना अफसर

ये भी पढ़ेंः देहरादून में IMA पासिंग आउट परेड संपन्न, एक क्लिक में जानिए POP की डिटेल

Last Updated : Dec 14, 2024, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.