ETV Bharat / bharat

लैंड नहीं हो सका पंजाब में स्मृति ईरानी का हेलीकॉप्टर, बीजेपी ने बताया गंदी राजनीति - smriti irani mansa rally

Smriti Irani: पंजाब के मानसा में मंगलवार को उस समय बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हेलीकॉप्टर पंजाब की मनसा अनाज मंडी में नहीं उतर सका. उन्हें सभा को संबोधित किए बिना वापस जाना पड़ा.

Smriti Irani
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (IANS File Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 10:39 PM IST

मानसा: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आज बीजेपी उम्मीदवार परमपाल कौर के पक्ष में प्रचार करने के लिए मानसा पहुंचना था, लेकिन हेलीकॉप्टर के लिए जमीन नहीं मिलने के कारण वह रैली में शामिल नहीं हो सकीं. इसके बाद बीजेपी उम्मीदवार परमपाल कौर ने कहा कि पंजाब सरकार ने जानबूझ कर जमीन नहीं दी. उनके हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए सही सिग्नल नहीं मिला, जिसके कारण हेलीकॉप्टर उतर नहीं सका.

परमपाल कौर ने कहा कि बठिंडा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने भाजपा को जनादेश दिया है कि 4 जून को भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे. आज उनकी रैली मनसा में थी. इस रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को विशेष रूप से भाग लेना था लेकिन प्रशासन द्वारा उनके हेलीकॉप्टर को उचित सिग्नल नहीं दिया गया. इसके कारण जिसके कारण हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका. स्मृति ईरानी का हेलीकॉप्टर मानसा शहर के ऊपर मंडराता रहा लेकिन उतरने की इजाजत नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि 'जब से वह चुनाव मैदान में आई हैं तब से पंजाब सरकार ऐसी चालें चल रही है. पंजाब सरकार ने हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति न देकर गंदी राजनीति की.'

स्मृति ईरानी ने जारी किया वीडियो: स्मृति ईरानी द्वारा दिल्ली जाकर परमपाल कौर के पक्ष में एक वीडियो जारी किया गया है. उस वीडियो में उन्होंने बठिंडा से प्रत्याशी परमपाल कौर के पक्ष में वोट करने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि ये लोकसभा चुनाव 2024 अपने आप में ऐतिहासिक हैं. अब तक कोई भी सरकार रही हो, किसी भी मंत्री ने महिलाओं के सम्मान की बात नहीं की, लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद महिलाओं को सम्मान मिलना शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य भारत की गरीब जनता को देश के खजाने से जोड़ना है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 7वां चरण: PM मोदी से लेकर कंगना रनौत तक...दिग्गजों की अग्निपरीक्षा, इन प्रमुख सीटों पर कड़ी टक्कर

मानसा: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आज बीजेपी उम्मीदवार परमपाल कौर के पक्ष में प्रचार करने के लिए मानसा पहुंचना था, लेकिन हेलीकॉप्टर के लिए जमीन नहीं मिलने के कारण वह रैली में शामिल नहीं हो सकीं. इसके बाद बीजेपी उम्मीदवार परमपाल कौर ने कहा कि पंजाब सरकार ने जानबूझ कर जमीन नहीं दी. उनके हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए सही सिग्नल नहीं मिला, जिसके कारण हेलीकॉप्टर उतर नहीं सका.

परमपाल कौर ने कहा कि बठिंडा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने भाजपा को जनादेश दिया है कि 4 जून को भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे. आज उनकी रैली मनसा में थी. इस रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को विशेष रूप से भाग लेना था लेकिन प्रशासन द्वारा उनके हेलीकॉप्टर को उचित सिग्नल नहीं दिया गया. इसके कारण जिसके कारण हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका. स्मृति ईरानी का हेलीकॉप्टर मानसा शहर के ऊपर मंडराता रहा लेकिन उतरने की इजाजत नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि 'जब से वह चुनाव मैदान में आई हैं तब से पंजाब सरकार ऐसी चालें चल रही है. पंजाब सरकार ने हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति न देकर गंदी राजनीति की.'

स्मृति ईरानी ने जारी किया वीडियो: स्मृति ईरानी द्वारा दिल्ली जाकर परमपाल कौर के पक्ष में एक वीडियो जारी किया गया है. उस वीडियो में उन्होंने बठिंडा से प्रत्याशी परमपाल कौर के पक्ष में वोट करने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि ये लोकसभा चुनाव 2024 अपने आप में ऐतिहासिक हैं. अब तक कोई भी सरकार रही हो, किसी भी मंत्री ने महिलाओं के सम्मान की बात नहीं की, लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद महिलाओं को सम्मान मिलना शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य भारत की गरीब जनता को देश के खजाने से जोड़ना है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 7वां चरण: PM मोदी से लेकर कंगना रनौत तक...दिग्गजों की अग्निपरीक्षा, इन प्रमुख सीटों पर कड़ी टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.