मानसा: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आज बीजेपी उम्मीदवार परमपाल कौर के पक्ष में प्रचार करने के लिए मानसा पहुंचना था, लेकिन हेलीकॉप्टर के लिए जमीन नहीं मिलने के कारण वह रैली में शामिल नहीं हो सकीं. इसके बाद बीजेपी उम्मीदवार परमपाल कौर ने कहा कि पंजाब सरकार ने जानबूझ कर जमीन नहीं दी. उनके हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए सही सिग्नल नहीं मिला, जिसके कारण हेलीकॉप्टर उतर नहीं सका.
परमपाल कौर ने कहा कि बठिंडा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने भाजपा को जनादेश दिया है कि 4 जून को भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे. आज उनकी रैली मनसा में थी. इस रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को विशेष रूप से भाग लेना था लेकिन प्रशासन द्वारा उनके हेलीकॉप्टर को उचित सिग्नल नहीं दिया गया. इसके कारण जिसके कारण हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका. स्मृति ईरानी का हेलीकॉप्टर मानसा शहर के ऊपर मंडराता रहा लेकिन उतरने की इजाजत नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि 'जब से वह चुनाव मैदान में आई हैं तब से पंजाब सरकार ऐसी चालें चल रही है. पंजाब सरकार ने हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति न देकर गंदी राजनीति की.'
स्मृति ईरानी ने जारी किया वीडियो: स्मृति ईरानी द्वारा दिल्ली जाकर परमपाल कौर के पक्ष में एक वीडियो जारी किया गया है. उस वीडियो में उन्होंने बठिंडा से प्रत्याशी परमपाल कौर के पक्ष में वोट करने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि ये लोकसभा चुनाव 2024 अपने आप में ऐतिहासिक हैं. अब तक कोई भी सरकार रही हो, किसी भी मंत्री ने महिलाओं के सम्मान की बात नहीं की, लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद महिलाओं को सम्मान मिलना शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य भारत की गरीब जनता को देश के खजाने से जोड़ना है.