ETV Bharat / bharat

कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगी देश को बर्बाद करना चाहते हैं, हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर बोले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू - Kiren Rijiju on Hindenburg report

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 12, 2024, 9:01 PM IST

Kiren Rijiju on Hindenburg Report: हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगी देश को बर्बाद करना चाहते हैं. वे चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन वे भारत विरोधी लोगों के साथ मिलकर भारत को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट

Kiren Rijiju on Hindenburg Report
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (ETV Bharat)

नई दिल्ली: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. उनका कहना है कि यह मामला कुछ भी नहीं बल्कि जो लोग पहले भी ऐसी अफवाह उड़ाते रहे हैं उन्हीं के द्वारा देश के विरोध में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में फैलाया गया एजेंडा है.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का बयान (ETV Bharat)

ईटीवी भारत से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि देश के अंदर और बाहर कई ताकतें हैं, भारत के खिलाफ साजिश कर रही है. देश के लोगों को यह समझना होगा कि जो भारत को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें कांग्रेस और कुछ देश विरोधी लोग हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग पीएम मोदी को नुकसान नहीं पहुंचा पाए तो अब देश के खिलाफ काम कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब से पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है, ये लोग देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. मगर देश के लोग इस देश विरोधी ताकतों को पहचान चुके हैं और वे इनपर भरोसा नहीं करेंगे. यही बात शेयर मार्केट में भी देखने को मिली.

डॉक्टरों को सुरक्षा नहीं दे पा रही बंगाल सरकार
पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह बहुत ही जघन्य घटना है और ये बहुत चिंता की. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ ऐसा हो रहा है और राज्य की सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रही है. सीबीआई जांच की मांग पर उन्होंने कहा कि सरकार मामले पर नजर बनाए हुए है, जो भी उचित होगा, उसके अनुसार करवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- जानें कौन हैं जॉर्ज सोरोस? BJP ने लगाया कांग्रेस से जुड़े होने का आरोप, कर चुके हैं पीएम मोदी की आलोचना

नई दिल्ली: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. उनका कहना है कि यह मामला कुछ भी नहीं बल्कि जो लोग पहले भी ऐसी अफवाह उड़ाते रहे हैं उन्हीं के द्वारा देश के विरोध में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में फैलाया गया एजेंडा है.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का बयान (ETV Bharat)

ईटीवी भारत से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि देश के अंदर और बाहर कई ताकतें हैं, भारत के खिलाफ साजिश कर रही है. देश के लोगों को यह समझना होगा कि जो भारत को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें कांग्रेस और कुछ देश विरोधी लोग हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग पीएम मोदी को नुकसान नहीं पहुंचा पाए तो अब देश के खिलाफ काम कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब से पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है, ये लोग देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. मगर देश के लोग इस देश विरोधी ताकतों को पहचान चुके हैं और वे इनपर भरोसा नहीं करेंगे. यही बात शेयर मार्केट में भी देखने को मिली.

डॉक्टरों को सुरक्षा नहीं दे पा रही बंगाल सरकार
पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह बहुत ही जघन्य घटना है और ये बहुत चिंता की. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ ऐसा हो रहा है और राज्य की सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रही है. सीबीआई जांच की मांग पर उन्होंने कहा कि सरकार मामले पर नजर बनाए हुए है, जो भी उचित होगा, उसके अनुसार करवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- जानें कौन हैं जॉर्ज सोरोस? BJP ने लगाया कांग्रेस से जुड़े होने का आरोप, कर चुके हैं पीएम मोदी की आलोचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.