ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे शक्तिपीठ चंद्रबदनी, मां भगवती का लिया आशीर्वाद - JYOTIRADITYA SCINDIA IN SRINAGAR

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंद्रबदनी मंदिर पहुंचे. इसी बीच उन्होंने एक घंटे तक मां भगवती की पूजा-अर्चना की.

Jyotiraditya Scindia REACHED SRINAGAR
ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे शक्तिपीठ चंद्रबदनी मंदिर (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2024, 7:00 PM IST

श्रीनगर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज उत्तराखंड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंद्रबदनी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मां भगवती की पूजा- अर्चना की और देश की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ स्थानीय विधायक विनोद कंडारी भी मौजूद रहे.

मंदिर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक घंटे तक की पूजा: बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सीधे हवाई मार्ग से जामणीखाल पर बनाये गए हेलीपैड पर पहुंचे. यहां से वो कार के जरिए मंदिर पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करीब एक घंटे तक मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हुए.

विधायक विनोद कंडारी ने रोपवे बनवाने की रखी मांग: स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि ये पहली बार है, जब कोई केंद्रीय मंत्री हिंडोला खाल ब्लॉक पहुंचा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया से मंदिर तक के लिए रोपवे बनवाने की मांग रखी है, जिस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें केंद्र सरकार के सामने इस बात को रखने का आश्वासन दिया है.

नेखरी से कांडीखाल के लिए जल्द बनेगी सड़क: विनोद कंडारी ने बताया कि उन्होंने नेखरी से कांडीखाल के लिए सड़क बनाने की मांग भी उठाई है, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय उक्त जगह पर पेड़ों के कटान की इजाजत देता है, तो उक्त इलाके के लोग सड़क मार्ग से जुड़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि शक्तिपीठ चंद्रवदनी मंदिर की खूबसूरती देखकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बहुत खुश नजर आए.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज उत्तराखंड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंद्रबदनी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मां भगवती की पूजा- अर्चना की और देश की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ स्थानीय विधायक विनोद कंडारी भी मौजूद रहे.

मंदिर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक घंटे तक की पूजा: बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सीधे हवाई मार्ग से जामणीखाल पर बनाये गए हेलीपैड पर पहुंचे. यहां से वो कार के जरिए मंदिर पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करीब एक घंटे तक मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हुए.

विधायक विनोद कंडारी ने रोपवे बनवाने की रखी मांग: स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि ये पहली बार है, जब कोई केंद्रीय मंत्री हिंडोला खाल ब्लॉक पहुंचा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया से मंदिर तक के लिए रोपवे बनवाने की मांग रखी है, जिस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें केंद्र सरकार के सामने इस बात को रखने का आश्वासन दिया है.

नेखरी से कांडीखाल के लिए जल्द बनेगी सड़क: विनोद कंडारी ने बताया कि उन्होंने नेखरी से कांडीखाल के लिए सड़क बनाने की मांग भी उठाई है, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय उक्त जगह पर पेड़ों के कटान की इजाजत देता है, तो उक्त इलाके के लोग सड़क मार्ग से जुड़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि शक्तिपीठ चंद्रवदनी मंदिर की खूबसूरती देखकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बहुत खुश नजर आए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.