ETV Bharat / bharat

अबू धाबी में मंदिर के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी- मैं मां भारती का पुजारी हूं, इसका मुझे गर्व है - Hindu temple launch

PM Narendra Modi : अबू धाबी में मंदिर के उद्घाटन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति और हमारी आस्था हमें विश्व कल्याण के संकल्पों का हौसला देती है. उन्होंने कहा कि यूएई ने मानवता के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय लिखा है. वहीं यूएई का दौरा पूरा करने के बाद पीएम मोदी कतर के लिए रवाना हो गए.

PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By PTI

Published : Feb 14, 2024, 9:21 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 10:45 PM IST

अबू धाबी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में मंदिर के उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि आज यूएई की धरती ने मानवता के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है. पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है, राम लला अपने भवन में विराजमान हुए हैं, पूरा भारत और हर भारतीय उस भाव में अभी तक लीन है. मैं जानता नहीं हूं कि मैं मंदिरों के पुजारी की योग्यता रखता हूं या नहीं लेकिन मैं इसका गर्व अनुभव करता हूं कि मैं मां भारती का पुजारी हूं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'यह मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का प्रतीक होगा.मंदिर के निर्माण में यूएई सरकार की भूमिका सराहनीय है.' उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यहां आने वाले समय में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे, इससे यूएई आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और पीपल टू पीपल कनेक्ट भी बढ़ेगा. मैं इसके लिए यूएई सरकार को बहुत धन्यवाद देता हूं.

इस अवसर पर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायद अल नाहयान ने कहा कि मंदिर को न केवल बनाया जाना चाहिए, बल्कि उसे मंदिर के जैसा दिखना भी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि यूएई के राष्ट्रपति ने भव्य मंदिर के निर्माण को मंजूरी दी. उन्होंने कहा कि बुर्ज खलीफा, शेख जायद मस्जिद के लिए मशहूर यूएई ने अब अपनी पहचान में एक और सांस्कृतिक अध्याय जोड़ लिया है. समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता मंत्री नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान को सम्मानित किया गया.

वहीं यूएई का दौरा पूरा करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कतर के लिए रवाना हो गए. दोहा में पीएम मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ें - अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया

अबू धाबी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में मंदिर के उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि आज यूएई की धरती ने मानवता के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है. पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है, राम लला अपने भवन में विराजमान हुए हैं, पूरा भारत और हर भारतीय उस भाव में अभी तक लीन है. मैं जानता नहीं हूं कि मैं मंदिरों के पुजारी की योग्यता रखता हूं या नहीं लेकिन मैं इसका गर्व अनुभव करता हूं कि मैं मां भारती का पुजारी हूं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'यह मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का प्रतीक होगा.मंदिर के निर्माण में यूएई सरकार की भूमिका सराहनीय है.' उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यहां आने वाले समय में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे, इससे यूएई आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और पीपल टू पीपल कनेक्ट भी बढ़ेगा. मैं इसके लिए यूएई सरकार को बहुत धन्यवाद देता हूं.

इस अवसर पर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायद अल नाहयान ने कहा कि मंदिर को न केवल बनाया जाना चाहिए, बल्कि उसे मंदिर के जैसा दिखना भी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि यूएई के राष्ट्रपति ने भव्य मंदिर के निर्माण को मंजूरी दी. उन्होंने कहा कि बुर्ज खलीफा, शेख जायद मस्जिद के लिए मशहूर यूएई ने अब अपनी पहचान में एक और सांस्कृतिक अध्याय जोड़ लिया है. समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता मंत्री नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान को सम्मानित किया गया.

वहीं यूएई का दौरा पूरा करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कतर के लिए रवाना हो गए. दोहा में पीएम मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ें - अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया

Last Updated : Feb 14, 2024, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.