नई दिल्ली : अंडर 19 विश्व कप में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए. टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले का गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी के न्योते के बाद भारतीय टीम की तरफ से आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्नी बल्लेबाजी के लिए उतरे वहीं बांग्लादेश के गेंदबाज मोहम्मद इकबाल ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला.
बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 17 रन के स्कोर पर ही गिर गया. चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज आशिक उर रहमान ने अर्शिन कुलकर्नी को 7 रन के निजि स्कोर पर आउट किया. उसके बाद दूसरा विकेट मुशहिर खान के रूप में गिरा उन्होंने 7 गेंदों में 3 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम की तरफ से पार्टनरशिप पनपी औप तीसरा विकेट टीम के 147 के स्कोर पर गिरा.
बांग्लादेश को तीसरी सफला आदर्श सिंह के रूप में मिली. आदर्श 76 रन के निजि स्कोर पर रोहानत सिंह को कैच दे बैठे. आदर्श ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों में 76 रन बनाए जिसमें 6 चौके शामिल थे. आदर्श सिंह के अलावा कप्तान उदय सिंह ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 64 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके लगाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सका. इसके अलावा प्रियांशू मोलिया 23, विकेटकीपर अविनाश 23, सचिन दास 25 और अभिषेक ने 4 रन बनाए.
बांग्लादेश की तरफ से मारूफ मरिधा ने खतरनाक गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हॉल लिया. उन्होंने 8 ओवर में 43 रन दिए. जिसमें उनका इकोनोमी रेट 5.40 का रहा. इसके अलावा मुहम्मद रिजवान और महफूजुर्रहमान ने एक-एक विकेट हासिल किया.
बांग्लादेश को भारतीय टीम से जीत के लिए 50 ओवर में 252 रनों की जरूरत होगी. अंडर 19 विश्व कप का भारत और अफगानिस्तान दोनों का पहला मैच है. प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की सभी टीमों से एक-एक मैच खेलकर कुल 4 मुकाबले खेलेगी.