ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को झटका, दो विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 26, 2024, 8:37 AM IST

Updated : Feb 26, 2024, 8:49 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले लगातार भारतीय जनता पार्टी का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है. इससे पहले महाराष्ट्र में पूर्व सीएम और कांग्रेस के विधायक अशोक चव्हाण ने भी बीजेपी का दामन थामा था.

MLAs from Congress and NPP join BJP    Photo: Pema khandu Social Media
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को झटका फोटो: पेमा खांडू 'एक्स'

ईटानगर: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. तमाम दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. ताजा मामला अरुणाचल प्रदेश से सामने आया है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दो-दो विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. यह कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

बता दें, कांग्रेस के विधायक निनॉन्ग एरिंग और वांगलिन लोवांगडोंग ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इसके साथ-साथ एनपीपी के मुत्चु मिथि और गोकर बसर भी बीजेपी में शामिल हुए. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की मौजूदगी में इन विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा है. खांडू ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर की. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि माननीय कांग्रेस विधायकों निनॉन्ग एरिंग और वांगलिन लोवांगडोंग और एनपीपी के 2 विधायक मुत्चु मिथि और गोकर बसर का बीजेपी में स्वागत किया गया.

लगातार बढ़ रहा बीजेपी का कुनबा
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले लगातार भारतीय जनता पार्टी का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है. इससे पहले महाराष्ट्र में पूर्व सीएम और कांग्रेस के विधायक अशोक चव्हाण ने भी बीजेपी का दामन थामा. पेमा खांडू ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि इन विधायकों का पार्टी में शामिल होना यह दिखाता है कि पीएम मोदी के सुशासन में उनका दृढ़ विश्वास है. खांडू ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा बोलते हैं कि सबका साथ. सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारा सिद्धांत है. हमारी पार्टी इसी सिद्धांत पर हमेशा काम करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की जनाधार लगातार बढ़ रहा है और मजबूत भी हो रहा है.

इस मौके पर खांडू के साथ असम के लोकसभा प्रभारी और मंत्री अशोक सिंघल भी मौजूद रहे.

पढ़ें: महाराष्ट्र: पूर्व सीएम अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हुए

ईटानगर: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. तमाम दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. ताजा मामला अरुणाचल प्रदेश से सामने आया है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दो-दो विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. यह कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

बता दें, कांग्रेस के विधायक निनॉन्ग एरिंग और वांगलिन लोवांगडोंग ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इसके साथ-साथ एनपीपी के मुत्चु मिथि और गोकर बसर भी बीजेपी में शामिल हुए. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की मौजूदगी में इन विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा है. खांडू ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर की. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि माननीय कांग्रेस विधायकों निनॉन्ग एरिंग और वांगलिन लोवांगडोंग और एनपीपी के 2 विधायक मुत्चु मिथि और गोकर बसर का बीजेपी में स्वागत किया गया.

लगातार बढ़ रहा बीजेपी का कुनबा
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले लगातार भारतीय जनता पार्टी का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है. इससे पहले महाराष्ट्र में पूर्व सीएम और कांग्रेस के विधायक अशोक चव्हाण ने भी बीजेपी का दामन थामा. पेमा खांडू ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि इन विधायकों का पार्टी में शामिल होना यह दिखाता है कि पीएम मोदी के सुशासन में उनका दृढ़ विश्वास है. खांडू ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा बोलते हैं कि सबका साथ. सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारा सिद्धांत है. हमारी पार्टी इसी सिद्धांत पर हमेशा काम करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की जनाधार लगातार बढ़ रहा है और मजबूत भी हो रहा है.

इस मौके पर खांडू के साथ असम के लोकसभा प्रभारी और मंत्री अशोक सिंघल भी मौजूद रहे.

पढ़ें: महाराष्ट्र: पूर्व सीएम अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हुए

Last Updated : Feb 26, 2024, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.