विशाखा: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना टल गई. ट्रेन के कुछ डिब्बों में अचानक आग लग गई. हालांकि, आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. संयोग से इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया. रेलवे के अधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं.
#WATCH | Vishakhapatnam CP Shanka Brata Bagchi says, " at 7:30 am four bogies of the tirumala express which were stationary in the vizag railway station caught fire. fortunately, at that point of time there was no passenger inside those bogies. so there was no loss of life and no… https://t.co/T7bHjgqrYU pic.twitter.com/XUGkBPUWYn
— ANI (@ANI) August 4, 2024
जानकारी के अनुसार विशाखा रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के डिब्बों में अचानक भीषण आग लग गई. प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी कोरबा-विशाखा एक्सप्रेस के तीन एसी कोच में आग लग गई. सबसे पहले आग बी-7 बोगी में देखी गई. फिर आग तेजी से फैलकर बी-6 और एम-1 बोगी तक फैल गई. प्लेटफॉर्म पर हड़कंप मच गया. इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों और दमकल केंद्र को दी गई. सूचना पाकर पुलिस और दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सुबह छह बजे कोरबा से विशाखापट्टनम पहुंची थी तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हुई. उन्होंने बताया कि उसे दोपहर दो बजे तिरुपति वापस जाना था. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.
बता दें कि पिछले साल अगस्त में तमिलनाडु के मदुरै रेलवे जंक्शन पर पुनल्लूर मदुरई एक्सप्रेस में आग लगी थी. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में अधिकांश पीड़ित उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. बताया गया कि वे चारों धाम यात्रा पर निकले थे. इन लोगों ने कोच बुक करवाकर तीर्थ यात्रा कर रहे थे. ट्रेन के डिब्बे में ही कुछ लोग रसोई गैस सिलेंडर रखकर इसमें खाना पका रहे थे. इसी के चलते कोच में आग लगी थी.