नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के शुरू होने के अवसर पर कुछ विपक्षी महिला लोकसभा सांसदों के साथ 2019 और 2024 की तस्वीरें पोस्ट कीं. 2019 की पुरानी तस्वीर में सांसद मोइत्रा, कनिमोझी, सुप्रिया सुले, जोथिमणि और थमिझाची थंगापांडियन संसद के निचले सदन में एक बेंच पर बैठे हुए हैं, जबकि लेटेस्ट तस्वीर में लोकसभा सांसद डिंपल यादव भी शामिल हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए मोइत्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'वॉरियर्स आर बैक' यानी योद्धा वापस आ गए हैं. बता दें मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से सांसद हैं, जबकि कनिमोझी तमिलनाडु की थूथुकुडी सीट से सांसद हैं.वहीं, सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की बारामती, जोथिमनी तमिलनाडु की करूर, थमिझाची थंगापांडियन चेन्नई साउथ और डिंपल यादव क्रमश उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से सांसद हैं.
The warriors are back ! 2024 vs 2019@KanimozhiDMK @dimpleyadav @supriya_sule @jothims @ThamizhachiTh pic.twitter.com/D1lJGHFFhb
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) June 24, 2024
लोकसभा चुनाव में 74 महिलाएं जीतीं
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 74 महिलाओं ने जीत हासिल की थी, जो 2019 में निर्वाचित 78 से थोड़ी कम है.लोकसभा में सबसे ज्यादा महिला पश्चिम बंगाल से जीत कर आई हैं. राज्य से सबसे ज्यादा 11 महिला सांसदों चुनकर आई हैं.
18वीं लोकसभा का सत्र शुरू
उल्लेखनीय है कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के साथ ही 18वीं लोकसभा का सत्र शुरू हो गया. वहीं, विपक्ष ने बीजेपी नेता भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने, नीट यूजी-2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं और संसद भवन परिसर में प्रतिमाओं के स्थानांतरण समेत कई मुद्दों पर हंगामा किया.
विपक्ष का विरोध प्रदर्शन
सत्र शुरू होते ही विपक्षी इंडिया ब्लॉक के कई नेताओं ने संसद में गांधी प्रतिमा के सामने संविधान की कॉपियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाले नेताओं में सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा शामिल हैं.